- बिजली विभाग न्यू इयर पार्टीज पर रखेगा नजर
- दो दिन चलेगा सरकारी बकायदारों के खिलाफ अभियान
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : अगर आप न्यू इयर पर पार्टी ऑर्गनाइज कर रहे हैं और बिजली विभाग से कनेक्शन नहीं लिया है तो रंग में भंग पड़ सकता है। बिजली विभाग सिटी में ऑर्गनाइज होने वाली न्यू इयर पार्टी पर नजर रखेगा। अगर औचक निरीक्षण में ऑर्गनाइजर के पास कनेक्शन नहीं मिला तो एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। इसके लिए बिजली विभाग ने जिला प्रशासन से सिटी में होने वाली न्यू इयर पार्टीज की लिस्ट भी मंगा ली है।
सरकारी बकायदारों से वसूली करने की तैयारी
दो माह से गली-गली में घूमकर बिजली बिल वसूलने के बाद अब बिजली विभाग सरकारी बकायदारों से बिल वसूलने की तैयारी करने जा रहा है। महानगर विद्युत वितरण निगम के एसई एसपी पांडेय ने बताया कि सिटी के सरकारी बड़े बकायदारों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। उनको नोटिस भी दे दिया गया है। जल्द ही कनेक्शन काटना शुरू किया जाएगा। सिटी में सरकारी भवनों पर 1 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है।
यह सिटी के सबसे बड़े सरकारी बकायदार
ऑफिस बकाया
तहसीलदार सदर 12.16 लाख रुपए
एडी इंटर कॉलेज 8.63 लाख रुपए
एईएम पीडब्ल्यूडी विभाग 6.63 लाख रुपए
शिक्षा निदेशक नार्मल 6.33 लाख रुपए
एसई गंडक 5.57 लाख रुपए
कृषि निदेशक दाउदपुर 4.48 लाख रुपए
आईटीआई लालडिग्गी 4.46 लाख रुपए
जीडीए ट्यूबवेल 2.67 लाख रुपए
होमगार्ड आफिस 1.94 लाख रुपए
हरिजन वेलफेयर गांधीगली 1.73 लाख रुपए
फायर ब्रिगेड 1.55 लाख रुपए
न्यू इयर पार्टी के ऑर्गनाइजर्स बिजली विभाग से कनेक्शन जरूर लें। इसकी जांच की जाएगी और जो पार्टी बिना कनेक्शन लिए चल रही होगी, उसका कनेक्शन काटने के साथ-साथ आयोजक के खिलाफ बिजली चोरी की एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।
एसपी पांडेय, एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम