- बीडीसी चुनाव में बड़े पैमाने पर सामने आई गड़बडि़यां
- मतदाता सूची पुर्नरीक्षण के लिए आज से जूझेंगे बीएलओ
- प्रधानी के चुनाव से पहले वोटर लिस्ट दुरुस्त कराना चाहता है प्रशासन
GORAKHPUR : जिला और क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनाव में सामने आई शिकायतों व गड़बडि़यों को प्रशासन प्रधानी के चुनाव से पहले दूर करा लेना चाहता है। दर्जनों गांव ऐसे मिले जहां सैकड़ों की संख्या में वोटर्स का नाम लिस्ट से नदारद मिला। पंचायत चुनाव में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने आज से सभी बीएलओ को मतदाता सूची पुर्नरीक्षण के लिए फॉर्म छह, सात, आठ लेने का निर्देश दिया गया है।
जनसंख्या से ज्यादा वोटर
2011 की जनगणना के मुताबिक प्रत्येक 100 लोगों पर 62 वोटर होने चाहिए। जनगणना के अनुसार, जिले के 38 फीसदी लोग 18 वर्ष की उम्र से कम है। लेकिन दो सर्वे होने के बाद भी अभी अपने जिले में 70 फीसदी लोग वोटर है। इसके पहले जिले में कुल आबादी के 83 परसेंट लोग वोटर थे। पंचायत चुनाव, विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव की वोटर लिस्ट में भी काफी अंतर है। इस अंतर के कारणों को समझ कर दूर करने के लिए भी शासन लगा हुआ है।
लेखपाल, बीएलओ से करें संपर्क
पंचायत चुनाव से पहले बड़ी संख्या में ऐसे लोगों ने भी वोटर लिस्ट में नाम न होने की शिकायत की थी जिन्होंने पिछली बार चुनाव लड़ा था ओर इस बार भी चुनाव लड़ना चाहते थे। आनन-फानन में निर्वाचन कार्यालय ने उनका नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाया था। अगर आपका या आपके परिवार में किसी नाम वोटर लिस्ट में नहीं है या कोई गलती है तो बीएलओ से सम्पर्क कर उसे ठीक करा लें।
प्रधान पद के चुनाव से पहले वोटर लिस्ट की गलतियों पर आपत्तियां ली जाएंगी। मतदान के पहले उन्हें ठीक करने की कोशिश की जाएगी।
कुमार प्रशांत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी