गोरखपुर (ब्यूरो)।वहीं, चुनाव की तारीख करीब आते देख और चुनाव प्रचार-प्रसार थम जाने से दो मई को धुआंधार प्रचार की उम्मीद है। राजनीतिक दल के बड़े-बड़े नेता भी इस एक दिन को ज्यादा से ज्यादा भुनाने में जुटे हुए हैैं। एक मई को जहां मेयर पद के सभी दलों के उम्मीदवारों ने सारे पत्ते खोल दिए। वहीं, पार्षद पद के प्रत्याशी अपने-अपने वार्ड में सभी घरों तक पहुंचने और पहले मतदान फिर जलपान की अपील करते हुए नजर आए।
प्रत्याशियों के परीक्षा की घड़ी करीब
बता दें, नगर निगम के 80 वार्ड के लिए मेयर व पार्षद पद के लिए 4 मई को चुनाव हैैं। वहीं, 10,48,462 वोटर्स को लुभाने की रफ्तार तेज हो गई है। महज एक दिन बाद चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के परीक्षा की घड़ी करीब आ गई है। ऐसे में मतदाताओं को लुभाने के लिए वार्ड के प्रत्याशियों ने घर-घर वोटर स्लिप से लेकर उन्हें अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए हैैंडबिल दे रहे हैैं। इसके साथ ही चाचा-चाची के पैर पर गिर रहे हैैं तो वहीं भाई-बहन आदि से संबोधित कर एक-एक वोट के लिए अपील कर रहे हैैं। चेहरे पर मासूमियत और हाथ जोड़े पहुंंचने वाले प्रत्याशियों के दिल की धड़कनें बढ़ गई हैैं।
एक दिन में ज्यादा से ज्यादा घर तक पहुंचने का लक्ष्य
बीजेपी, सपा, कांग्रेस न बसपा समेत आम आदमी पार्टी के मेयर व पार्षद प्रत्याशी नुक्कड़ नाटक समेत जनसभा संबोधित के अलावा छोटे-छोटे टुकड़ों में बटकर एक-एक घर तक पहुंच रहे हैैं। देर रात तक यह सिलसिला चलता रहा। मेयर प्रत्याशी बड़े-बड़े व्यावसायिक मार्केट में व्यापारी वोटर्स, डाक्टर्स, वकील समेत तमाम संगठन को लुभाने के लिए लगातार संपर्क साधे हुए हैैं।
ये हैैं मेयर पद के प्रमुख उम्मीदवार
1. काजल निषाद, सपा
2. नवल किशोर नथानी, बसपा
3. डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव, बीजेपी
4. नवीन सिन्हा, कांग्रेस
5. रमेश शर्मा, आप
हमने जनसंपर्क के दौरान लगभग सभी वार्ड में भ्रमण किया है। इस दौरान तमाम समस्याओं को लोगों ने बताया है। अगर जीतता हूं तो निश्चित तौर पर सभी की समस्याओं के निस्तारण के लिए पूरा प्रयास करूंगा, लेकिन अपील है कि 4 मई को मतदाता अपने घर से निकलकर मतदान जरूर करें।
डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव, मेयर प्रत्याशी, बीजेपी
मैैं अकेले ही सभी से मिल रहा हूं। समय कम है इसलिए जितना ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिल सकूं, मैैं और मेरी वाइफ दोनों ही लोगों से वोट के लिए अपील कर रहे हैैं। भीड़ में चलने की मेरी आदत नहीं है। मुझे पूरा भरोसा है कि वोटर्स मेरे साथ हैैं। बाकी सब मतदाता के विवेक पर है।
नवल किशोर नथानी, मेयर प्रत्याशी, बसपा
मैैं लगातार जनसंपर्क कर रही हूं। एक दिन बचा है। इस दिन वहां जाऊंगी। जहां पर लोगों से मिल नहीं पाई हूं। मतदान चाहे जिसे भी करें, लेकिन घर से जरूर निकलें और अपने कैंडिडेट को वोट करें।
काजल निषाद, मेयर प्रत्याशी, सपा