- रेलवे स्टेशन पर शुरु हुई आठ और वाटर वेडिंग मशीन

- कम रेट पर पैसेंजर्स को मिलेगा शुद्ध आरओ वाटर

GORAKHPUR: रेलवे स्टेशन पर अब चारो ओर आपको पीने के लिए शुद्ध आरओ वॉटर मिलेगा। इसके लिए रेलवे की ओर से गुरुवार को स्टेशन पर आठ और वॉटर वेडिंग मशीनों को शुरु कर दिया गया। इसमें खास बात यह है कि इसका रेट भी इतना कम रखा गया है, ताकि सभी पैसेंजर्स की जेब पर ज्यादा बोझ न आए और सफर के दौरान वह शुद्ध पानी पी सकें। बीते दो महीने पहले सबसे पहली वॉटर वेडिंग मशीन प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लगाई गई थी, लेकिन विश्व के सबसे लंबा प्लेटफॉर्म होने की वजह से सिर्फ एक मशीन से सभी पैसेंजर्स की प्यार नहीं बुझ पा रही थी। इसे देखते हुए हाल ही में अन्य प्लेटफॉर्मो पर लगे आठ और वॉटर वेडिंग मशीनों को चालू कर दिया गया है।

जल्द लगेगी तीन और मशीन

एनई रेलवे के एरिया मैनेजर जेपी सिंह के मुताबिक फिलहाल रेलवे स्टेशन पर लगी कुल 9 वॉटर वेडिंग मशीनों को चालू कर दिया गया है। इससे अब पैसेंजर्स को सभी प्लेटफार्मो पर आरओ वाटर मिलेगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही तीन और वॉटर वेडिंग मशीनों को चालू कर दिया जाएगा। ताकि प्लेटफॉर्म के दोनों ओर पैसेंजर्स को शुद्ध आरओ का पानी मिल सके। उन्होंने बताया कि इन मशीनों को प्लेटफॉ‌र्म्स के दोनों तरफ आखिरी में ऐसी जगह लगाया जा रहा है। जहां ट्रेंस के जनरल कोच लगते हैं। ताकि ट्रेन रूकने पर जनरल बोगी में सफर करने वाले पैसेंजर्स को पानी के लिए दूर तक न जाना पड़े।

इस रेट में मिलेगा आरओ वाटर

पानी बिना कंटेनर कंटेनर सहित

300 एमएल 1 रुपये 2 रुपये

500 एमएल 3 रुपये 5 रुपये

एक लीटर 5 रुपये 8 रुपये

दो लीटर 8 रुपये 12 रुपये

पांच लीटर 20 रुपये 25 रुपये

प्लेटफॉर्म पर लगी 8 वॉटर वेंडिंग मशीन चालू कर दी गई हैं। अभी तीन और मशीनें लगाई जाएंगी। इससे पैसेंजर्स को गर्मी के दिनों में भी काफी राहत मिलेगी।

जेपी सिंह, एरिया मैनेजर, एनई रेलवे