-बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इंसेफेलाइटिस का दर्द
-48 घंटे में 28 नये मरीज एडमिट
GORAKHPUR:
इंसेफेलाइटिस ने आठ और मरीजों की जान ले ली। मेडिकल कॉलेज में बीते 48 घंटे में जहां आठ मौतें हुई वहीं 28 नये मरीज भर्ती किए गए हैं। सर्वाधिक ग्यारह मरीज गोरखपुर के भर्ती किए गए हैं। अब तक 165 मरीजों की इस बीमारी से जान जा चुकी है। बरसात का मौसम आने के साथ ही इंसेफेलाइटिस के मरीज आने लगते हैं। इन मरीजों के इलाज को लेकर शासन से लेकर सरकार तक अपनी चिंता दिखाती है, लेकिन ईटीसी (इंसेफेलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर) पर इलाज नहीं हो पा रहा है। डॉक्टर अपने अपने तर्क दे रहे है, मगर मरीजों की मौत का सिलसिला नहीं रुक पा रहा है।
165 की जान गई
डॉक्टर्स का कहना है कि प्राथमिक उपचार न मिल पाने की वजह से ही बड़ी संख्या में मौतें हो रही है। सोमवार को गोरखपुर के खोराबार के दस माह के सुमित पुत्र रंजीत, कुशीनगर दो वर्ष की आयुषी पुत्री देवेश कुमार, दो वर्षीय आयुष पुत्र सागर, 14 वर्षीय शहनवाज पुत्र फुलमोहम्मद, संतकबीरनगर के 14 वर्षीय अंकुश, महराजगंज के 14 वर्षीय ललित कुमार पुत्र सुतमही, देवरिया की 12 वर्षीय छोटी पुत्री बृजेश, सिद्धार्थनगर के दो वर्षीय देवा दुबे पुत्र राजू की मौत हो गई। जनवरी से अब तक मेडिकल कॉलेज में 644 लोग भर्ती हो चुके है जिसमें से 165 मरीज की जान जा चुकी है। 94 मरीजों को अभी भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।