- 12 रबिउल अव्वल को हुई थी मोहम्मद साहब की पैदाइश, इस बार 4 जनवरी को है यह दिन
- जगह-जगह मिलादुन्नबी के साथ डिफरेंट प्रोग्राम ऑर्गेनाइज कराने की तैयारी
- गाजी कंपाउंड में 53 सालों से चली आ रही है रवायत
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी 4 जनवरी को पूरे अदबो-अहतराम के साथ मनाई जाएगी। इसके लिए सिटी में तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं। जगह-जगह मिलादुन्नबी कराने की तैयारियां चल रही हैं। सिटी में यूं तो कई जगह जश्न मनाया जाएगा, लेकिन शहर में कुछ ऐसी जगहें हैं जहां हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैही वसल्लम की यौमे पैदाईश ईद मिलादुन्नबी के तौर पर खुलूसों मुहब्बत के साथ मनाई जाती है।
काजी हाउस में 53 सालों से चली आ रही है रवायत
ईद मिलादुन्नबी का जश्न गाजी रौजा स्थित काजी कंपाउंड में पिछले 53 बरसों से मनाया जा रहा है। इनामुर्रहमान ने बताया कि पहले उनके दादा मरहूम काजी खलीलुर्रहमान यह जिम्मेदारी निभाते थे, उसके बाद मरहूम काजी नईमुर्रहमान और अब उनके बड़े भाई डॉ। काजी मुहम्मदुर्रहमान यह जिम्मेदारी निभाग रहे हैं। यह जश्न 11 रबीउल अव्वल को बाद नमाज इशा शुरु होता है, जो 12 रबीउल अव्वल को फज्र तक चलता रहता है। इस दौरान उलमा अपने नातिया कलाम के साथ मुहम्मद साहब की जिंदगी पर रोशनी डालते हैं। इस बार यह जश्न 3 जनवरी को बाद नमाज इशा शुरू होगा।
परचम कुशाई के साथ निकलता है जुलूस
मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश के मौके पर 12 रबिउल अव्वल को सिटी के डिफरेंट एरियाज से जुलूस निकाला जाता है। इसमें इस्लामी परचम के साथ बड़ी तादाद में लोग चलते हैं। इस बार भी इस जुलूस को निकालने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। मोहल्ला अस्करगंज, खूनीपुर, खोखरटोला, रहमतनगर, घासीकटरा, पिपरापुर, बहरामपुर, तिवारीपुर, बक्शीपुर, गाजी रौजा, इस्माईलपुर, बेनीगंज, जाफरा बाजार, मियां बाजार, घोष कंपनी, मेवातीपुर, शेखपुर, इलाहीबाग के जुलूस शानो शौकत से निकलेंगे। इसके अलावा पुराना गोरखपुर, दसहरी बाग रसूलपुर, चक्सा हुसैन, हुमायूंपुर, अंसारी रोड, जमुनहिया बाग, हीरागंज, उमरपुर, गुलहरिया, झुगिंया बाजार, मेडिकल कॉलेज, डीहवापुर, फतेहपुर, करमहां से भी जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला जायेगा।