गोरखपुर (ब्यूरो)।तय समय पर ईद-उल-फित्र की नमाज अकीदतमंदों ने ईदगाहों व मस्जिदों में अदा की और अमनो अमान, भाईचारगी, एकता की दुआ मांगी। इस दौरान पुलिस मुस्तैद रही। एडीजी अखिल कुमार, डीएम कृष्णा करुणेश और एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर ने भी मौजूद लोगों को मुबारकबाद दी और एडीजी ने बच्चों को दुलारा।
नए कपड़े पहने, लगाया इत्र
सुबह ईद की नमाज के लिए लोग तैयार होने लगे। बच्चों को मां-बाप ने खूब सजाया संवारा। बच्चों के साथ बड़ों ने भीे नए कपड़े पहने। इत्र लगाया। सिरों पर टोपी सजाई और ईदगाह व मस्जिद की तरफ चल पड़े।
अल्लाह का जताया शुक्र
मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती चौक के इमाम मुफ्ती मेराज अहमद कादरी ने लोगों से नमाज की पाबंदी करने व नेक काम करने की अपील की। जामा मस्जिद घंटाघर में मुफ्ती अब्दुल्लाह मजाहिरी, ईदगाह फतेहपुर मेडिकल कॉलेज में मौलाना फखरुद्दीन निजामी, सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफरा बाजार में नायब काजी मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी, हाफिज रहमत अली निजामी, गौसिया जामा मस्जिद छोटे काजीपुर में मौलाना मोहम्मद अहमद, सुन्नी बहादुरिया जामा मस्जिद रहमतनगर में मौलाना अली अहमद, मस्जिद खादिम हुसैन तिवारीपुर में कारी अफजल बरकाती, नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर में मौलाना मो। असलम रजवी, मुकीम शाह जामा मस्जिद बुलाकीपुर में मौलाना फिरोज अहमद निजामी, बरकातिया मस्जिद मिर्जापुर में कारी मो अनस रजवी, चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर में मौलाना महमूद रजा आदि ने तकरीर की। खुतबा पढ़ा, नमाज पढ़ाई। पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर दरूदो-सलाम का नजराना पेश किया गया। सभी ने अल्लाह का शुक्र अदा किया।
इसके बाद ईद मुबारक की सदाएं गूंजने लगीं। छोटे से लेकर बड़ों ने लोगों को एक दूसरे को गले लगाकर बधाइयां देनी शुरू कीं। इसी के साथ ईदी भी बंटनी शुरू हुई। किसी को ईदी में पैसे मिले तो किसी को तोहफे। ईदी पाने के बाद बच्चे बेहद खुश नजर आए। अपना मनपसंद सामान खरीदा। घरों में मीठी सेवइयों के साथ लजीज व्यंजनों का सभी ने लुत्फ उठाया। ईद का सारा दिन खुशियों के नाम रहा।
कब्रिस्तानों और दरगाहों में भी पहुंचे लोग
ईद की नमाज से पहले लोगों ने सदका-ए-फित्रा अदा किया। लोगों ने ईदगाहों व मस्जिदों के बाहर जरुरतमंदों में फित्रा व जकात की रकम अदा की। नमाज के बाद शहर के कब्रिस्तानों व दरगाहों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने जियारत कर दुआएं की। नार्मल स्थित दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद, धर्मशाला स्थित नक्को शाह बाबा आदि दरगाहों पर फातिहा पढऩे वालों की काफी भीड़ जुटी।
सब्जपोश हाउस मस्जिद में हुई इबादत
जाफरा बाजार स्थित सब्जपोश हाउस मस्जिद में बाद नमाज ईद-उल-फित्र के काबा शरीफ का गिलाफ, पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के कदमों के निशान व बगदाद स्थित हजरत गौसे आजम रहमतुल्लाह अलैह के मजार की ईट की जियारत सलातो सलाम के बीच कराई गई।
गुलाब के फूलों से किया स्वागत
दरगाह मुबारक खां शहीद में शनिवार को ईद की नमाज को पहुंचे लोगों पर गुलाब के फूल से स्वागत किया गया। इस दौरान 11 कुंतल गुलाब के फूलों का इस्तेमाल किया गया। इस अवसर पर शिवाजी शुक्ल, गौरव शुक्ल, ज्ञानेश्वर सिंह, संजय शुक्ला, रुपेश वर्मा, अमित मिश्रा, घनश्याम कुशवाहा, रोहित यादव आदि मौजूद रहे।
मियां साहब को दी ईद की मुबारकबाद
इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद के नेतृत्व में शनिवार को इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादा नशीन व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य अदनान फर्रुख शाह 'मियां साहबÓ से मिलकर शहर के मुतवल्लियों ने ईद मुबारकबाद पेश की। इस दौरान मियां साहब ने सभी का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर सैयद इरशाद अहमद हाजी सोहराब खान, सैयद वसीम इकबाल, हामिद अंसारी, इकबाल अंसारी, मिन्नत गोरखपुरी आदि मौजूद रहे।