- बिजैवा रिठुआखोर स्थित विद्यावती देवी कॉलेज का बसपा राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया शिलान्यास
SAHJANWA: अच्छी शिक्षा से ही अच्छे समाज का निर्माण होता है। शिक्षित समाज ही विकास में सहभागी हो सकता है। पिछड़े क्षेत्र को विकसित करने के लिए डॉ। गणेश मौर्य ने जो कार्य किया है, उसकी सराहना की जानी चाहिए। ये बातें बसपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रीमती विद्यावती देवी महाविद्यालय बिजैवा रिठुआखोर के शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।
जलती रही शिक्षा की ज्योति
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की ज्योति जलाने वाले लोगों की जरूरत है। इसके पहले उन्होंने इन्हीं के इंटर कॉलेज का उद्घाटन किया था। यह विद्यालय क्षेत्र के प्रतिभाओं को निखारने में मददगार होगा। कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि मौर्य व विशिष्ट अतिथि आरएस कुशवाहा ने संयुक्त रूप से डॉ। भीमराव अम्बेडकर व भगवान बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन किया। इस दौरान बसपा जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, सहजनवा विधायक बृजेश सिंह, पनियरा विधायक देवनरायन उर्फ जीएम सिंह, रामनरेश माथुर, डॉ। बृजेश मौर्य, विनोद पांडेय, अभिमन्यु मौर्य, अशोक सिंह आदि मौजूद रहे।