-60वीं आल इंडिया रेलवे क्रिकेट लीग
-लास्ट ओवर में 16 रन के जवाब में 14 रन ही बना सकी ईसी रेलवे
-रोमांचक मुकाबले में जीता एसई रेलवे, कोलकाता
GORAKHPUR: म्0वीं आल इंडिया रेलवे क्रिकेट लीग का आगाज ही शानदार हुआ। उद्घाटन मुकाबला ईसी रेलवे महज एक रन से हार गया। लास्ट ओवर में जीत के लिए क्म् रन बनाने थे, लेकिन ईसी रेलवे की टीम क्ब् रन ही बना सकी। इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन एनई रेलवे के जीएम राजीव मिश्र ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करने के साथ पिच पर एक शॉट लगाकर किया। उद्घाटन मैच ईसी रेलवे, हाजीपुर और एसई रेलवे, कोलकाता के बीच खेला गया। ट्यूज्डे को रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर मेजबान एनई रेलवे और पूर्व रेलवे के बीच मैच खेला जाएगा।
गीली पिच और खराब मौसम से लेट शुरू हुआ मैच
रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर लीग का पहला मुकाबला ईसी रेलवे, हाजीपुर और एसई रेलवे, कोलकाता के बीच खेला गया। मौसम खराब होने के कारण मैच करीब तीन घंटे लेट शुरू हुआ। इससे अंपायर ने मैच भ्0 ओवर के बजाए ख्8-ख्8 ओवर का कर दिया। हाजीपुर के कैप्टन शिवाकांत शुक्ला ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। इससे पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता ने ख्8 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर क्ब्ब् रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से देवोपम विश्वास ने तीन छक्के और म् चौकों की बदौलत शानदार 7क् रन बनाए। हाजीपुर की ओर से जसकरन सिंह ने तीन विकेट लिया। क्ब्भ् रन का पीछा करने उतरी हाजीपुर की टीम निर्धारित ओवर में एक रन पहले क्ब्फ् रन पर ही आउट हो गई। इससे कोलकाता ने मैच एक रन से जीत लिया। हाजीपुर की ओर से केशव कुमार ने ब्ब् रन बनाए। कोलकाता की ओर से अमित दास ने चार विकेट लिया। इस मौके पर अनिल शर्मा, पीके अग्रवाल, श्रीशचंद्र, अमित सिंह, आलोक कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।