- आधे से ज्यादा विजेता हैं निर्दलीय

- जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भी दावेदारी करेंगे मनुरोजन और अजय बहादुर यादव

- आरओ की रिपोर्ट न आने के कारण प्रमाण पत्र के लिए करना पड़ा इंतजार

GORAKHPUR : पंचायत चुनाव का रिजल्ट आने के बाद राजनीतिक दल अपनी परफॉर्मेस का आकलन करने में लगे हुए हैं। बसपा, भाजपा, सपा और कांग्रेस तीनों दल पंचायत चुनाव को विधानसभा का सेमीफाइनल मान रहे थे।

करेंगे अध्यक्ष पद का दावा

जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने के बाद प्रमाण पत्र लेने आए अजय बहादुर यादव और मनुरोजन यादव ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की। मनुरोजन यादव की पत्‍‌नी गीतांजलि यादव खोराबार ब्लॉक के वार्ड नंबर 69 से और अजय बहादुर यादव बेलघाट के वार्ड नंबर 39 से जीतकर आए है। दोनों ही समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार थे।

सटिफिकेट के लिए इंतजार

पंचायत चुनाव जीतकर प्रमाण पत्र लेने आए जिला पंचायत सदस्यों को सोमवार को घंटों इंतजार करना पड़ा। सभी 73 जिला पंचायत सदस्य सुबह दस बजे तक कलेक्ट्रेट के सीआरओ ऑफिस प्रमाण पत्र लेने आ गए थे लेकिन आरओ द्वारा रिपोर्ट न मिलने के कारण इनको बाहर खड़े होकर घंटों इंतजार करना पड़ा।

सिर्फ दो चुने गए दोबारा

2010 के पंचायत चुनाव की 60 सीटों में से केवल दो ही फिर चुनाव जीत पाए हैं। कुछ कैंडिडेट्स को आरक्षण ने मौका नहीं दिया तो कुछ को जनता ने नकार दिया। ºोराबार के वार्ड नंबर 69 से मनुरोजन यादव की पत्‍‌नी ने चुनाव जीता है। इससे पहले इस एरिया से मनुरोजन यादव यहां से जिला पंचायत सदस्य थे। सहजनवां ब्लाक के वार्ड नंबर 23 से एसपी सिंह दोबारा जीतकर जिला पंचायत में पहुंचे हैं।

आभार, समीक्षा का दौर

पंचायत चुनाव में जीते हुए कैंडिडेटस ने क्षेत्र में घूमकर आभार जताया तो हारे प्रत्याशियों ने हार के कारणों की समीक्षा की। पिपरौली ब्लॉक के वार्ड नंबर 30 से जीतकर आए रजनीश यादव ने बताया कि कई बार के धोखे से ऊबी पब्लिक ने विकास की अपेक्षाओं पर मुझे जिताया है। जंगल कौडि़या ब्लॉक के वार्ड नंबर 11 से जीतकर आए हनुमान बेलदार ने बताया कि जनता ने उनकी संघर्षशीलता को पसंद किया है। सरदारनगर ब्लॉक से वार्ड नंबर 70 से जीतकर आई किरन देवी ने बताया कि पब्लिक हर कसौटी पर कस कर निर्णय लेती है। सरदार नगर वार्ड नंबर सात से जीतकर आए जयकरन यादव ने बताया कि उनकी कर्मठता और जुझारूपन को जनता ने पसंद किया है।

इस चुनाव में आधे से ज्यादा निर्दल कैंडिडेट्स जीते हैं। पार्टी समर्थित 18 लोगों ने जीत दर्ज की है। ज्यादातर सीटों पर बसपा दूसरे स्थान पर है। पार्टी का वोट प्रतिशत पंचायत चुनाव में भी बढ़ा है।

लालजी भारती, जोनल कोआर्डिनेटर बसपा

इस चुनाव को पार्टी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रही थी। जिले में पार्टी को अपेक्षा के अनुरूप सीटें मिलीं हैं। 73 में से 43 सीटों पर पार्टी के कैंडिडेट्स जीते हैं। यह पार्टी की नीतियों और कार्यो की जीत है।

मनुरोजन यादव, जिला महासचिव सपा