-एनडीआरएफ की टीम देगी जानकारी के साथ ट्रेनिंग
-गृह मंत्रालय का आया फरमान, सभी विभाग होंगे ट्रेंड
GORAKHPUR: बाढ़, आगजनी, सूखा समेत सभी आपदा से बचाने की जिम्मेदारी सिर्फ प्रशासन, आपदा विभाग की नहीं होगी। बल्कि हर डिपार्टमेंट अपनी जिम्मेदारी खुद समझेगा। आपदा में जरा सी देरी बड़े हादसे को दावत दे सकती है, इसको देखते हुए अब सभी विभागों को आपदा से बचाव की जानकारी देने के साथ ट्रेनिंग कराने की योजना बनाई गई है। गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक एनडीआरएफ की 9 बटालियन अधिकांश सरकारी विभागों में जाकर आपदा से बचाव की जानकारी देने के साथ ट्रेनिंग देगी। इससे आपदा में फंसे लोगों को तुरंत लाभ मिल सके। इसके लिए डीएम ने पूरा प्लान भी तैयार कर लिया है।
हर सरकारी विभाग लेगा ट्रेनिंग
आपदा से बचाव के लिए हर विभाग की जिम्मेदारी होती है। मगर सही जानकारी और ट्रेनिंग के अभाव में जरूरत पड़ने पर कई विभाग के कर्मचारी, अधिकारी मदद करने के बजाए प्लान ही बनाते रह जाते हैं। मगर अब ऐसा नहीं होगा। आपदा से पहले ही सभी विभागों को पूरी जानकारी देने के साथ ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इसके लिए एनडीआरएफ की टीम शहर आ चुकी है। बल्कि जानकारी देने की शुरुआत भी कर रही है। हालांकि डीएम के निर्देश पर आपदा विभाग की टीम पहले ही बाढ़ प्रभावित गांव में ट्रेनिंग देकर समिति का गठन कर चुकी है, जो जरूरत पड़ने पर मदद करेगी।
वर्जन-
गृह मंत्रालय के आदेश पर लगभग सभी सरकारी विभागों में एनडीआरएफ की टीम आपदा से बचाव की जानकारी देगी। साथ ही कहीं-कहीं ट्रेनिंग भी कराई जाएगी। इसकी पूरी प्लानिंग भी कर ली गई है।
गौतम गुप्ता, प्रोजेक्ट मैनेजर जिला आपदा प्रबंधन
सभी विभाग लेंगे आपदा बचाव की ट्रेनिंग
डेट - विभाग
क्9 जनवरी - तहसील चौरीचौरा
क्9 जनवरी - तहसील कैंपियरगंज
ख्0 जनवरी - तहसील गोला
ख्0 जनवरी - तहसील सहजनवां
ख्क् जनवरी - तहसील सदर
ख्क् जनवरी - पशु विभाग
ख्ख् जनवरी - स्वास्थ्य विभाग
ख्ख् जनवरी - नगर निगम
ख्फ् जनवरी - पीडब्ल्यूडी
ख्फ् जनवरी - सिंचाई विभाग
ख्ब् जनवरी - गीडा
ख्ब् जनवरी - बीआरडी मेडिकल कॉलेज
ख्7 जनवरी - जीडीए
ख्7 जनवरी - फारेस्ट विभाग
ख्8 जनवरी - बीएसएनएल
ख्8 जनवरी - एनई रेलवे
ख्9 जनवरी - पुलिस
ख्9 जनवरी - शिक्षा विभाग
फ्0 जनवरी - आरटीओ
फ्0 जनवरी - फायर डिपार्टमेंट