- रेलवे बोर्ड की ओर से कार्डधारकों के लिए शुरू की गई नई सेवा, बनवाना होगा यूनीक आईडी कार्ड
GORAKHPUR: ट्रेन में सफर करने वाले दिव्यांग पैसेंजर्स के लिए एक राहत भरी खबर है। अब उन्हें ई टिकट पर भी छूट मिलेगी। दिव्यांगों सहित अन्य कार्डधारक पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने नई पहल की है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए उन्हें रेलवे से यूनीक आईडी कार्ड बनवाना होगा। इस दौरान उन्हें एक यूनीक नंबर दिया जाएगा। टिकट बुक करते समय ही उनसे ये नंबर व आईडी की संख्या पूछी जाएगी। इस सुविधा को जल्द ही लागू कर दिया जाएगा।
लाइन लगाने से मिली मुक्ति
दिव्यांग पैसेंजर्स को रेलवे की ओर से टिकट में रियायत मिलती है। हालांकि अब तक ये सुविधा सिर्फ रिजर्वेशन काउंटर्स पर ही मिलती थी, जहां उनके डॉक्यूमेंट्स की जांच की जाती थी। ई- टिकट में ये व्यवस्था नहीं थी। ऐसी स्थिति में दिव्यांग पैसेंजर्स को छूट के लिए रिजर्वेशन काउंटर्स पर ही आना पड़ता था। लेकिन अब ई-टिकट के जरिए दिव्यांग घर बैठे ही छूट हासिल कर सकते हैं। इस बार रेल बजट में रेलकर्मी व कार्डधारकों को भी ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा देने की घोषणा की गई है। कार्डधारकों की श्रेणी में दिव्यांग पैसेंजर्स भी आते हैं। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने आदेश भी जारी कर दिया है।
ऐसे होगा टिकट
रेलवे बोर्ड के इस आदेश के तहत यूनीक आई कार्ड रेलवे ऑफिस में बनेंगे। इस दौरान एक यूनीक नंबर दिया जाएगा, जिसका उपयोग ऑनलाइन बुकिंग करते समय होगा। बुकिंग के वक्त पैसेंजर्स को यही नंबर डालना होगा। इसके बाद उन्हें तय छूट मिल जाएगी। कार्ड बनवाते समय दिव्यांगों को कामर्शियल इंस्पेक्टर से अपने दस्तावेजों की जांच करानी होगी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी विकलांगता प्रमाण पत्र की भी जांच की जाएगी। कार्ड की वैलिडिटी पांच साल की होगी। वैलिडिटी समाप्त होने के तीन महीने पहले इसके रिन्यूवल के लिए रेलवे के पास अप्लाई करना होगा।