- हेवी लुक के साथ वजन कम है इसकी खासियत

- वहीं यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर बनाई गई स्पेशल ज्वैलरी

GORAKHPUR: त्योहार शुरू होने वाले हैं। ऐसे में लोगों का कहीं अगर फोकस है, तो वह है ज्वेलरी मार्केट। दुकानदारों ने शहरवासियों की पसंद और मार्केट की डिमांड को देखते हुए गोल्डन ज्वेलरी की ब्राड रेंज मार्केट में उतार दी है। इसमें सबसे ज्यादा खास है डाई ज्वेलरी, जिसका लुक तो काफी हैवी है, लेकिन लुक के अकॉर्डिग उसका वजह आधा है। इससे न सिर्फ कस्टमर्स की बचत होगी, बल्कि उन्हें कम दाम में बेहतर सामान भी मिल जाएगा।

इनवेस्ट का भी बेस्ट ऑप्शन

इनवेस्टमेंट के लिए लोग गोल्ड को काफी तवज्जो दे रहे हैं। ट्रेडिशनल फॉलो करने के साथ ही इनवेस्टमेंट का शायद इससे बेहतर ऑप्शन भी नहीं हैं। एचपीजीके के अनूप सराफ ने बताया कि गोल्ड से लोगों का इमोशनल अटैचमेंट जुड़ा होता है। अपने इन लॉज से मिलने वाली ज्वेलरी को लोग संजो कर रखते हैं, जिसकी मार्केट वैल्यू दिन ब दिन बढ़ती जाती है। वहीं सोने के सिक्के और बिस्कुट भी ऑप्शन हैं, लेकिन वह इनवेस्टमेंट थोड़े वक्त के लिए होता है।

गोल्ड में क्या है खास

- साउथ इंडियन या टेंपल ज्वेलरी कलेक्शन

- राजस्थान स्पेशल कुंदन पालकी

- अमृतसर स्पेशल जड़ाऊ ज्वैलरी

- कोलकाता की मीनाकरी ज्वेलरी

- गिफ्ट आइटम्स कलेक्शन

- कॉलेज गोइंग ग‌र्ल्स के लिए पेंडेंट और लटकन

- करवाचौथ स्पेशल कलेक्शन

- गिफ्ट आइटम्स कलेक्शन

गोल्डेन ज्वेलरी में यह है खास

प्रॉडक्ट रेंज स्टा‌र्ट्स

लेडीज रिंग 3000 से

जेंट्स रिंग 5000 से

इयर रिंग 3000 से

पेंडेंट सेट 20000 से

नेकलेस सेट 50000 से

बैंगिल्स 50000 से

लेडीज ब्रेसलेट 20000 से

जेंट्स ब्रेसलेट 30000 से

नोज पिंस 300 से

पेंडेंट 3000 से

यह रखें सावधानी

-गोल्ड में जो डेली यूज आइटम्स हैं उन्हें साफ करने के लिए गर्म पानी में इसे डाल दें और आधे घंटे बाद पुराने टूथब्रश से साफ कर दें

-डेली यूज करने वाले ज्वेलरी का कम से कम 3 माह में एक बार चेकअप जरूर कराएं

- बारीक और लाइट वेट ज्वेलरी पहनने के बाद हार्ड बॉक्स में रुई के साथ रखें, हार्ड बॉक्स इसलिए कि ज्वेलरी टूटे न और रुई इसलिए कि इस पर म्वाइश्चर न आए और गंदगी न बैठे।

-जिन ज्वेलरीज पर बारीक काम हो, उन्हें कतई न साफ करें, इससे उनके टूटने का डर रहता है।

-घर-घर घूम कर ज्वेलरी साफ करने वालों से बचें, वह तेजाब से ज्वेलरी साफ करते हैं, इससे सोना गल सकता है।

खरीदते वक्त दें ध्यान

- गोल्डन ज्वेलरीज का सर्टिफिकेट जरूर लें

- परचेजिंग के बाद इसकी रेसिप्ट की भी जरूर डिमांड करें

- यह जांच लें कि गोल्डन ज्वेलरी हॉलमार्क है या नहीं

- इसमें बायबैक गारंटी मिल रही है या नहीं

- बिना हॉलमार्क सामान अगर सस्ता मिले, तो भी वह महंगा है, क्योंकि उसमें शुद्धता की कोई गारंटी नहीं है।

-कैरट मीटर पर उसकी शुद्धता की जांच जरूर कराएं

- ज्वेलरी पर बीआईएस के पांच निशान (दुकानदार का लोगो, शुद्धता कोड, हाल मार्किंग ईयर, दुकानदार लोगो, हाल मॉर्किंग सेंटर कोड) जरूर देखें

वर्जन

गोल्डन मार्केट में ज्वेलरीज की ब्राड वेरायटी मौजूद है। हमलोगों ने लाइट वेट डाई से ज्वेलरी तैयार कराया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसका लुक हैवी है, लेकिन वजन और पैसा काफी कम। वहीं यंगस्टर के लिए खास तरह की ज्वेलरी साइनिटी स्टोन के साथ तैयार कराई गई है, जो काफी सबकी फेवरेट है।

- अनूप सराफ, एचपीजीके ज्वेलर्स