- सरहरी पुलिस चौकी से 200 मीटर दूरी पर मिली युवक की लाश
- दोपहर की घटना, सियारामपुर का रहने वाला था युवक
- कच्ची पीकर टुन्न था युवक, एरिया में फल फूल रहा कच्ची का कारोबार
SARAHRI: सरहरी चौकी से मात्र 200 मीटर पूर्व लाला टोला के पास गुरुवार को दोपहर में एक युवक की लाश मिली। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह लड़खड़ाता हुआ आ रहा था और अचानक गिर गया। उसे उठाने की कोशिश की तो उसकी मौत हो चुकी थी। युवक की पहचान पास के ही जगदीशपुर गांव निवासी के रूप में हुई। ग्रामीणों का कहना है कि युवक ने कच्ची पी रखी थी और उसी से उसकी मौत हो गई।
घटना से सनसनी
लाला टोला के पास गुरुवार को दोपहर में 2.30 बजे मिले शव की पहचान बाबूलाल पुत्र ब्रह्मादेव सियारामपुर टोला चोरवापार के रूप में की गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाबूलाल एक अन्य युवक के साथ जुगल डुमरी की तरफ से लड़खड़ाते हुए आ रहा था। नहर चौराहे पर कई लोगों से उनकी तू-तू मैं-मैं हुई। लाला टोला के पास पहुंचकर दोनों ही लड़खड़ाकर गिर गए। एक तो उठ गया लेकिन बाबूलाल लेटा रहा। लोग पास गए तो देखा कि दोनों कच्ची के नशे में टुन्न थे। इसलिए लोगों ने पियक्कड़ समझकर छोड़ दिया।
हो गई मौत
काफी देर बाद भी जब बाबूलाल नहीं उठा तो कुछ युवक उसे उठाने के लिए गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। इसकी सूचना सरहरी पुलिस चौकी को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी। कुछ ही देर में वहां भीड़ लग गई। पास के चौराहे पर सिलाई की दुकान चलाने वाले संतराज ने जाकर अपने भाई बाबूलाल के रूप में उसकी शिनाख्त की।
पत्नी ने छोड़ दिया था
बाबूलाल अपने भाइयों से अलग रहता था। उसकी शादी हुई थी लेकिन कोई बच्चा नहीं था। वह अक्सर नशे में धुत रहता था। इस कारण पत्नी ने भी छोड़ दिया था। आखिर कच्ची पीने से ही उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस कच्ची से मौत को पूरी तरह सच नहीं मान रही। उसका कहना है कि मौत संदिग्ध है। इसकी जांच की जाएगी। वहीं लोगों का कहना है कि एरिया में कच्ची का कारोबार पुलिस के संरक्षण में फल फूल रहा है। कच्ची से अब तक दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है लेकिन पुलिस इसे स्वीकार करने से बचती है।
युवक की मौत संदिग्ध है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि मौत कैसे हुई।
- खुर्शीद खा, चौकी प्रभारी, सरहरी