- बहन को पीटे जाने की सूचना पर पहुंचा था भाई
SARAHRI: गुलरिहा थाना क्षेत्र के ठाकुरपुर नं। एक में रविवार की रात नशे में धुत जीजा ने अपने साले की बाइक फूंक डाली। बाद में उसने खुद को भी जलाने की कोशिश की। मौके पर पहुंची सरहरी चौकी की पुलिस आरोपी को पकड़कर चौकी पर ले गई। दोनों पक्ष ने समझौता कर लिया। इसके पहले जीजा ने पत्नी की पिटाई की थी। बहन की सूचना पर भाई उसके घर पहुंचा था।
करता है मजूरी
गुलरिहा थाना क्षेत्र के ठाकुरपुर नं एक निवासी दीनानाथ का पुत्र बालमुकुन्द मजदूरी करता है। रविवार की देर शाम वह नशे मे धुत होकर घर लौटा। किसी बात पर पत्नी से विवाद हुआ तो पत्नी की ही पिटाई कर दी। चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े और उसे बचाया। इस बीच मौका पाकर महिला ने अपने भाई को कॉल कर सारी बात बताई।
बहन को बचाने गया भाई
बहन की पिटाई की बात सुनते ही भाई तीन-चार साथियों को लेकर उसके घर पहुंच गया। बालमुकुन्द से बहन की पिटाई के बारे में पूछा तो वह उससे भी भिड़ गया। उससे मारपीट करने लगा। उसके बाद उसकी बाइक में आग लगा दी। दौड़कर आसपास के लोगों ने आग बुझाई। लोगों ने बालमुकुंद को घेर लिया। तब तक उसने ड्रामा शुरू कर दिया और खुद के ऊपर ही मिट्टी का तेल छिड़क लिया। लोगों ने उसे पकड़ लिया। सूचना पर मौके पर सरहरी चौकी पुलिस पहुंच गई। नशे में धुत बालमुकुन्द और क्षतिग्रस्त बाइक को चौकी पर ले गई। लेकिन, दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। इसके बाद बालमुकुंद को छोड़ दिया।