- एसएसपी ने किया सस्पेंड, मचा हड़कंप
GORAKHPUR: पुलिस कर्मचारियों की छवि सुधारने की कोशिश एसएसपी ने की है। नशे में धुत होकर छुट्टी मांगने पहुंचे सिपाही देखकर कप्तान चौक गए। बिना सूचना के तीन दिनों से लापता इंस्पेक्टर पर भी गाज गिरी। एसएसपी लव कुमार ने कहा पुलिस कर्मचारियों को कार्य व्यवहार सुधारना होगा। अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नशे में एसएसपी तक पहुंच गया सिपाही
बड़हलगंज थाना पर कांस्टेबल राम सिंहासन तैनात है। कांस्टेबल को अवकाश की आवश्यकता थी। रास्ते में कहीं उसने शराब पी ली। एप्लीकेशन लेकर वह कप्तान से मिलने पहुंच गया। गेट पर मौजूद सुरक्षा कर्मचारियों ने उसे समझाया तो वह उनसे उलझ गया। दफ्तर में उसके मुंह से बदबू उठने पर एसएसपी ने मेडिकल जांच का निर्देश दिया। कैंट पुलिस ने सिपाही की जांच कराकर कप्तान को रिपोर्ट सौंपी। इसके आधार पर उन्होंने सिपाही को सस्पेंड कर दिया। मामले की जांच सीओ बांसगांव को सौंपी।
बिना छुट्टी गायब थे इंस्पेक्टर, गिरी गाज
क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर यादवेंद्र बहादुर पाल पर गाज गिरी। बिना किसी सूचना के वह तीन दिनों से लापता थे। शिकायत मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने तलाश शुरू की। पता लगा कि बिना अवकाश या कोई अनुमति लिए वह कहीं चले गए हैं। जिम्मेदार अफसरों ने इंस्पेक्टर के खिलाफ एसएसपी को रिपोर्ट दी। अनुशासनहीनता का मामला मानते हुए कप्तान ने इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया। इंस्पेक्टर के लापता होने की जांच एसपी ट्रैफिक करेंगे।