- टाउन हॉल के पास दिनदहाड़े हुई वारदात

- धक्का देकर ले गए स्कूटी, डिक्की में थे तीन लाख

GORAKHPUR: कोतवाली एरिया के टाउन हॉल तिराहे के पास बदमाशों ने दिनदहाड़े वारदात की। भालोटिया में दवा का कारोबार करने वाले बिजनेसमैन को धक्का देकर बदमाश स्कूटी लेकर फरार हो गए। स्कूटी की डिक्की में दो लाख 98 हजार म्00 रुपए लेकर कर्मचारी बैंक जा रहा था। मंडे को भीड़भाड़ के बावजूद पॉश इलाके में वारदात से सनसनी फैल गई। गुस्साए दवा व्यापारियों ने मौके पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। कोतवाली, कैंट, क्राइम ब्रांच की एसओजी की टीम के साथ एसपी रमाकांत प्रसाद पहुंचे। पुलिस अफसरों ने ब्8 घंटे के भीतर घटना के खुलासे का आश्वासन व्यापारियों को दिया।

घर से रुपए लेकर बैंक जा रहा था कर्मचारी

सिविल लाइंस, पीडब्ल्यूडी के सामने रहने वाले कुंज बिहारी की भालोटिया में दवा की दुकान है। दुकान का सारा काम उनके बेटे राजेश अग्रवाल और अनुराग देखते हैं। तिवारीपुर एरिया के जफर कालोनी का अब्दुल कादिर उनकी दुकान पर कर्मचारी है। क्997 से काम करने वाला अब्दुल कादिर मंडे को कुंज बिहारी के घर गया। रुपयों की गड्डी स्कूटी की डिक्की में रखकर बैंक रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के लिए निकला। सुबह करीब क्क् बजकर ख्0 मिनट पर टाउनहाल पेट्रोल पंप से बैंक रोड की तरफ आगे बढ़ा। तभी पहले से मौजूद बदमाशों ने उसको निशाना बनाया।

दो ने धक्का देकर गिराया, तीसरा लेकर भागा स्कूटी

कादिर ने पुलिस को बताया कि वह जैसे ही पेट्रोल पंप से आगे बढ़ा। तभी पीछे से आए हट्टे कट्टे बाइक सवार दो बदमाशों ने उसको धक्का देकर गिरा दिया। वह संभलकर स्कूटी उठाता तभी पहले से मौजूद युवक स्कूटी के पास पहुंचा। तेजी से स्कूटी स्टार्ट करके वह हट्टी माई स्थान की तरफ फरार हो गया। बाइक सवार की मदद से कादिर ने सफेद पैंट, शर्ट पहने नाटे, दुबले पतले युवका का पीछा किया। लेकिन हट्टी माई स्थान से आगे जाकर वह लौट आया। पब्लिक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे हॉक दस्ता ने आस-पास एरिया में स्कूटी की तलाश की। कुछ ही देर के बाद मौके पर दवा व्यापारियों का जमावड़ा हो गया। लोगों ने घटना के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।

सीसीटीवी कैमरा होता हो कैद हो जाती बदमाशों की हरकत

वारदात वाली जगह के पास ही पुलिस सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी में है, लेकिन जीएमसी की लापरवाही से वहां पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लग पाया। लूट की जानकारी होने पर कैंट इंस्पेक्टर अंजनी राय, कोतवाली के एसएसआई शेर बहादुर सिंह पहुंचे। सीओ कोतवाली डीएन शुक्ला और एसपी ट्रैफिक रमाकांत प्रसाद, एएसपी अजय पांडेय भी मौके पर पहुंचे। लोगों ने एसपी ट्रैफिक से लूट का खुलासा करने की मांग की। लोगों ने पुलिस को बताया कि यहां पर सीसीटीवी कैमरे लगने थे, लेकिन जीएमसी की लापरवाही भारी पड़ी। क्राइम ब्रांच की एसओजी टीम भी मौके की पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने दौड़भाग करके मियां बाजार में खड़ी स्कूटी का पता लगा लिया।

पूछताछ के आधार पर मामले का खुलासा करने की कोशिश की जा रही है। कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही केस का वर्क आउट कर दिया जाएगा।

रमाकांत प्रसाद, एसपी ट्रैफिक

पुलिस ने ब्8 घंटे का समय दिया है। यदि बदमाश पकड़े नहीं गए तो आंदोलन किया जाएगा। आए दिन भालोटिया मार्केट में चोरी की घटनाएं होती हैं। मार्केट में बिजनेसमैन सुरक्षित नहीं रह गए हैं।

राजेश तुलस्यान, वाइस प्रेसीडेंट, दवा विक्रेता समिति, भालोटिया मार्केट

मेरे ही कर्मचारी पर पुलिस को शक है। इसलिए पुलिस उनको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। लूट करने वाले बदमाशों ने पहले से रेकी की होगी। तभी उन लोगों ने कर्मचारी को निशाना बनाया।

राजेश अग्रवाल, दवा कारोबारी, भारत मेडिकल स्टोर्स, भालोटिया