GORAKHPUR:
ड्रग विभाग की टीम ने रविवार को गोला एरिया की दवा की दुकानों पर छापेमारी की। सरकार की तरफ से भेजी गई लिस्ट के मुताबिक गणेश मेडिकल स्टोर की जांच करने पहुंची टीम को दुकान ही नहीं मिली। टीम के अनुसार सालों से सिर्फ दुकान का नवीनीकरण कराया जा रहा है। वहां पर दुकान नहीं चल रही है। इनके लाइसेंस को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टीम ने दो दुकानों से दवा नमूना भी लिया। जिसे जांच को भेजा जा रहा है। टीम के पहुंचने पर कई दुकानदार दुकान बंद कर भाग गए।
जांच के लिए भेजा गया नमूना
ड्रग इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव ने बताया कि दस दुकानों की लिस्ट आई थी। जिसमें गणेश मेडिकल स्टोर नाम की दुकान मौके पर निरीक्षण के दौरान बंद मिली है। देखने से साफ लग रहा है कि दुकान लंबे समय से नहीं खुली है। जायसवाल मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर जांच के दौरान क्रय-विक्रय अभिलेख नहीं दिखा पाए। कैश मेमो नहीं जारी किया जाता है। साथ ही दवा का भंडारण भी ठीक नहीं है। अन्य दुकानें बंद होने के कारण टीम को वापस लौटना पड़ा। बताया कि जांच के दौरान कई कमियां मिली है। जांच आख्या को कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है। दवाओं को जांच के लिए लैब भेजा गया है।