- शादी-पार्टियों के लिए खूब हो रही ड्रोन कैमरों की बुकिंग
- शहर से अधिक गांव में हो रही हेलीकाप्टर उड़ाने की डिमांड
- क्रेन व प्लाजमा के बाद अब ड्रोन कैमरों से बढ़ा रहे शान
GORAKHPUR:
पुलिस के पास सिटी की निगहबानी के लिए भले ही ड्रोन कैमरों की कमी हो, लेकिन शहर में इसकी कोई कमी नहीं है। जी हां, ड्रोन कैमरे इन दिनों सिटी में होने वाली शादी-पार्टियों की शोभा बढ़ा रहे हैं। इसकी बुकिंग के लिए हो रही मारामारी को देखते हुए लोग एक रात की मुंह मांगी कीमत भी देने को तैयार हैं। इतना ही नहीं इन दिनों सिटी में ड्रोन कैमरों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए वीडियो ग्राफी करने वाले इसकी खूब खरीदारी भी कर रहे हैं।
13 से 15 हजार रेट
आपको जानकर हैरानी होगी कि बदलते दौर के साथ शादी-पार्टियों में फोटोग्राफी व वीडियोग्रॉफी कराने का भी ट्रेंड अब लगभग पूरी तरह बदल चुका है। फोटोग्राफी में जहां स्टील फोटोग्राफी से लेकर माजदा व करिज्मा एल्बम की धूम हैं, वहीं वीडियोग्रॉफी के लिए हाईटेक पीडी कैमरों के साथ ही क्रेन, प्लाज्मा व ड्रोन की भी जमकर डिमांड हो रही है। इसके लिए सिटी के स्टूडियो वाले एक पार्टी के लिए 13 से 15 हजार रुपए वसूल कर रहे हैं। साथ ही क्रेन व प्लाजमा का रेट अलग से ले रहे हैं।
खूब हो रही बुकिंग
जानकारों के मुताबिक ड्रोन कैमरा एसआरए (सिक्योरिटी रिस्टेक्टेड एरिया) में यूज करना पूरी तरह प्रतिबंधित है। शादी-पार्टियों में इसके होने वाले यूज पर फिलहाल कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन इसके लिए भी बाकायदा प्रशासन से परमिशन लेनी होती है। ऐसे में इन दिनों शहर में ड्रोन की धड़ल्ले से बुकिंग हो रही है। जानकारों के मुताबिक इस टाइम शहर में करीब 200 ड्रोन कैमरे विभिन्न व्यापारियों के पास मौजूद हैं। जिसकी लगन व बड़े ऑकेजन में जमकर बुकिंग हो रही है।
रुलर एरिया में अधिक डिमांड
इतना ही नहीं सिटी में ड्रोन अवलेबल कराने वाले व्यापारियों के मुताबिक इसकी शहर से कहीं अधिक डिमांड रुलर एरिया में हो रही है। जाहिर है कि आम तौर पर शहर में रहने वाले लोगों ने ड्रोन उड़ते भले नहीं देखा होगा, लेकिन इससे वाकिफ लगभग सभी हैं। ऐसे में गांव एरिया में इन दिनों ड्रोन उड़ाकर वीडियोग्रॉफी कराना लोगों की शान बढ़ा रहा है। गांव में लोग इसे हेलीकाप्टर भी कह रहे हैं। बुकिंग कराने वाले इसे हेलीकाप्टर वाला कैमरा कहकर ही बुक करा रहे हैं।
------------
शादी-पार्टियों में ड्रोन कैमरों का यूज करना कहीं से भी प्रतिबंधित नहीं है। हां इतना जरूर है कि इसका मिसयूज नहीं होना चाहिए। इसके लिए पुलिस को निर्देशित किया जाएगा कि इसके इस्तेमाल में सुरक्षा से किसी तरह का खिलवाड़ न हो सके।
रामलाल वर्मा, एसएसपी