गोरखपुर (ब्यूरो)।इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में पीएम नरेंद्र मोदी के बताए गए पंच प्रणों पर आगे बढ़ते हुए विरासत पर स्वाभिमान करने वाला सशक्त व आत्मनिर्भर भारत दुनिया को नेतृत्व व सुरक्षा देते हुए लोकमंगल की भावना से विश्व मानवता का मार्ग प्रशस्त करेगा। हर नागरिक का दायित्व है कि वह क्रांतिकारियों के सपनों के अनुरूप एक भारत-श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए पीएम मोदी द्वारा दिलाए गए पंच प्रणों से जुड़कर खुद को तैयार करे। 750 ड्रोन की कलाबाजियों से अमर बलिदानियों की शौर्य गाथा प्रदर्शित करने वाले कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया की बड़ी ताकत के रूप में उभरा है।
#WATCH📽️ #Gorakhpur में ड्रोन शो रहा बेहद खास।#GorakhpurNews
📸 by : @Pranjal_sahu111https://t.co/jNMYsIWprw pic.twitter.com/ka8mGJfbwU— inextlive (@inextlive) December 19, 2022
स्वतंत्रता आंदोलन में यूपी के हर जिले, कस्बे की रही भागीदारी
काकोरी ट्रेन एक्शन के नायकों पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह, राजेंद्रनाथ लाहिड़ी, चंद्रशेखर आजाद समेत सभी ज्ञात-अज्ञात अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि देते हुए सीएम ने कहा कि 1857 से लेकर 1947 में देश को आजादी मिलने तक उत्तर प्रदेश का कोई जिला या कस्बा ऐसा नहीं था जिसने आजादी के आंदोलनों में बढ़-चढ़कर भाग न लिया हो। उत्तर प्रदेश क्रांति की हर गाथा का गवाह है। 1857 का प्रथम स्वातंत्र्य समर उत्तर प्रदेश की धरती के लाल मंगल पांडेय की हुंकार से बैरकपुर में प्रारंभ हुआ। गोरखपुर में अमर बलिदानी बंधु सिंह ने उसी क्रांति की लौ को आगे बढ़ाया। 1922 में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ किसानों, मजदूरों, नौजवानों व आम जनता ने चौरीचौरा की ऐतिहासिक घटना को अंजाम दिया।
ऑस्ट्रेलिया भी चाहता है योगी जैसा सीएम : जयवीर सिंह
प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, क्रांतिकारियों और महान तपस्वियों की धरा गोरखपुर में देश का सबसे बड़ा व भव्य ड्रोन शो सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से संभव हुआ है। उनके नेतृत्व में हर मोर्चे पर प्रदेश की तेजी से हो रही प्रगति देख ऑस्ट्रेलिया जैसा देश अपने यहां सीएम योगी जैसा नेता चाहता है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में बुलडोजर बाबा के नाम से मशहूर सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम से अपराधी थर थर कांपते हैं।
अभी तवांग में चीन के बढिय़ा से कुटाई भइल, ई देखि के पाकिस्तान बिलबिला ता: रविकिशन
सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा, यूपी के इतिहास में गुरु गोरक्षनाथ जी की धरती पर बलिदानियों की याद में यह अभूतपूर्व आयोजन सीएम योगी की प्रेरणादायी सोच का परिणाम है। उन्होंने कहा कि हम सबको गलत इतिहास पढ़ाया गया। पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में अब सत्य का इतिहास सामने आ रहा है। उत्तर प्रदेश बिस्मिल, अशफाक और रोशन जैसे महान सेनानियों की माटी है। यूपी की धरती पर ऐसा भव्य ड्रोन शो कभी नहीं हुआ था। इसका साक्षी बनना गोरखपुर के लोगों का सौभाग्य है। सांसद ने भोजपुरी बोली में लोगों का जोश बढ़ाते हुए कहा, अभी तवांग में चीन के बढिय़ा से कुटाई भइल। ई देखि के पाकिस्तान बिलबिला ता। कार्यक्रम में आभार ज्ञापन प्रमुख सचिव (पर्यटन एवं संस्कृति) मुकेश मेश्राम ने किया। मेयर सीताराम जायसवाल, विधायक महेंद्रपाल सिंह, प्रदीप शुक्ला, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।