गोरखपुर (ब्यूरो)। राप्तीनगर रीजनल वर्कशॉप में रिफ्रेशर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर में सेफ्टी ड्राइविंग के फंडे बताए जाएंगे। ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में रोडवेज ड्राइवर्स को तनाव मुक्त करने के साथ बेहतर ड्राइविंग, गाडिय़ों को सावधानी से ओवरटेक करने के साथ ही फॉग के वक्त और हाईवे, लोकल रूट और सिटी के अंदर गाड़ी कैसे चलाई जाए, इसके बारे में एक्सपट्र्स टिप्स देंगे। इतना ही नहीं स्कूली बच्चे बस में सवार हैं, तो उन्हें सावधान से कैसे उतारा जाए इसके बारे में भी ट्रेंड किया जाएगा। इमरजेंसी के समय किस प्रकार से पैसेंजर्स की सहायता की जाए। इसके अलावा हाइवे पर बढ़ रहे हादसे का कैसे शून्य किया जाए, इसके बारे में भी विस्तृत रूप टे्रनर की तरफ से टिप्स दिए जाएंगे।
ट्रेनिंग सेंटर में योगा प्रैक्टिस
ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में रोडवेज ड्राइवर्स की सेहत और मेंटल पीस पर भी काम होगा। इसके लिए उन्हें योगा प्रैक्टिस कराई जाएगी। इससे उनका कॉन्संट्रेशन बढ़ेगा। माना जा रहा है कि इससे बसों का संचालन करते समय वे थकावट व नियंत्रण कर सकेंगे, योग से उनका ध्यान नहीं भटकेगा। इससे रोड सड़क हादसे नहीं होंगे। गोरखपुर रीजन के एसएम धनजी राम ने बताया कि पहले फेज में गोरखपुर और बस्ती मंडल के करीब 35 ड्राइवर्स को ट्रेनिंग दी जाएगी। यहां आने वाले ड्राइवर्स को योग की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिससे तनाव मुक्त होकर बसों का संचालन कर सके साथ ही होने वाले हादसों में लगा लगाई जा सके।
- तनाव मुक्त ड्राइविंग
- बेहतर ड्राइविंग
- गाडिय़ों को ओवरटेक करते समय क्या सावधानी बरते
- फॉग के समय बसों की कैसे ड्राइविंग करें
- हाईवे, लोकल रूट और सीटी के अंदर बस कैसे चलाएं
- बस में स्कूली बच्चे सवार है तो उन्हें कैसे उतारें
- इमरजेंसी के समय क्या सावधानी बरतें
- बस में सवार पैसेंजर्स के साथ कैसा व्यवहार करें
- स्पीड में बस चला रहा है तो उचित दूरी बनाए आदि के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी।
देश का एकमात्र इंस्टीट्यूट कानपुर
कानपुर विकास नगर स्थित रोडवेज ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट यूपी ही नहीं देश का एकमात्र इंस्टीट्यूट है। जहां एक कैंपस में टू व्हीलर से लेकर हैवी व्हीकल की ड्राइविंग ट्रेनिंग दी जाती है। कानपुर ट्रेनिंग स्कूल में ड्राइवर्स के ठहरने के लिए हॉस्पिटल की भी व्यवस्था है। यहां पर फ्रेशर रोडवेज ड्राइवर्स को ड्राइविंग ट्रेनिंग दी जाती है। यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद उनकी तैनाती डिपो में बस संचालन के लिए किया जाता है।
राप्तीनगर रीजनल वर्कशॉप में रिफ्रेशर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोला जा रहा है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जल्द ही ड्राइवर्स को ट्रेनिंग दी जाएगी।
- धनजी राम, एसएम गोरखपुर रीजन