- मेरठ में खाली किया ट्रक, छिपाया माल
- राजघाट पुलिस ने दो किया गिरफ्तार
GORAKHPUR: गोरखपुर के व्यापारी का माल लूटकर फरार हुए ट्रक चालक और उसके सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूट में इस्तेमाल ट्रक और गोदाम में छिपाया माल बरामद हो गया। मुनीम को नदी में फेंकने के बाद ड्राइवर-खलासी ने मेरठ में माल खाली किया था। गोरखपुर पुलिस की टीम माल लेने मेरठ के लिए रवाना हो गई है। लेकिन लापता मुनीम का पता नहीं चल सका है। मंगलवार की शाम एसएसपी लव कुमार ने प्रेस कान्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
माल सहित हुआ लापता
राजघाट एरिया के रेती चौक में केदारनाथ, प्रदीप कुमार कपड़े का कारोबार करते हैं। उनकी दुकान पर मिर्जापुर निवासी रामवृक्ष करीब 20 साल से मुनीम है। 10 दिन पहले आठ लाख कीमत का करीब 67 गांठ कपड़ा सोनौली पहुंचाने के लिए ट्रक तय किया। चार हजार भाड़ा तय होने के बाद ट्रक ड्राइवर ने माल लोड कर लिया। लेकिन सोनौली माल न पहुंचने पर व्यापारियों को चिंता हुई। मुनीम का मोबाइल ऑफ होने से व्यापारी परेशान हो गए। लोगों ने आशंका जताई कि माल सहित मुनीम फरार हो गया।
पिलाई शराब, नदी में फेंक गए
जांच पड़ताल में सामने आया कि मुनीम का अपहरण करके माल लूटा गया है। अज्ञात ट्रक ड्राइवर और खलासी के खिलाफ केस दर्ज करट्रक नंबर के आधार पर पुलिस तलाश में जुट गई। मंगलवार की सुबह पुलिस ने गीडा में खड़े ट्रक को बरामद कर लिया। ट्रक लेकर पहुंचे दो लोगों से पूछताछ में पूरी कहानी सामने आ गई। पकड़े गए लोगों की पहचान मेरठ जिले के रेलवे रोड पुरवा दीवान निवासी निक्की और प्रेम उर्फ पोधन के के रूप में हुई। दोनों ने पुलिस को बताया कि तीसरे खलासी विपिन की मदद से माल लूटा। मुनीम को शराब पिलाकर बस्ती के पास कुआनो नदी में डाल दिया। माल ले जाकर मेरठ के गोदाम में छिपा दिया।
मुनीम की तलाश में पुलिस टीम लगी है। अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। इसमें गोताखोरों की मदद भी ली गई है। तीसरा अभियुक्त भी अभी पुलिस की पकड़े से दूर है।
लव कुमार, एसएसपी