-प्रशासन बेखबर, फरार हुआ आरोपी
-सर्जिकल वार्ड के बेड नंबर दस पर भर्ती था बस ड्राइवर
GORAKHPUR: जिस बस चालक की वजह से मंगलवार को पांच लोगों की मौत हो गई थी, वह पिछले दो दिनों से जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में इलाज करा रहा था। जब इस बात की जानकारी डिस्ट्रिक हॉस्पिटल प्रशासन को हुई तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पूरे मामले में जिला अस्पताल प्रशासन ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने भी उसे खोजने की कोशिश की, लेकिन वह सबको चमका देकर भाग गया।
प्राइवेट बस का ड्राइवर है पन्नेलाल
खोराबार एरिया का बलुआ निवासी पन्नेलाल प्राइवेट बस का ड्राइवर है। दुर्घटना के बाद वह जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती था। इस से अंजान प्रशासन घायल चालक के इलाज में जुटा था। वार्ड में तैनात एक स्टाफ नर्स थर्सडे मार्निग बेड नंबर दस पर पहुंची तो मरीज गायब था। कर्मचारियों ने चालक की तलाश की, लेकिन तक तक वह भाग चुका था।
पांच की हुई थी मौत
झगहां एरिया के गहीरा अंसारी टोला के पास ट्यूज्डे को दो बसों और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर में पांच की मौत हो गई थी और क्म् लोग घायल हो गए थे। हादसे में बस चालक पन्ने लाल भी गंभीर रूप से घायल था, लेकिन किसी को भी नहीं खबर थी कि यह बस चालक है। ड्राइवर बिना कुछ बोले वार्ड में इलाज कराता रहा। उसी बस के यात्री सुनील ने बताया कि नशे की हालत में पन्ने लाल बस चला रहा था। गौरीबाजार के पथरवा निवासी बस ओनर कन्हैया सिंह भी हादसे के दिन बस में सवार थे। ड्राइवर बस तेज चला रहा था। इस पर यात्रियों ने मना भी किया। मगर ओनर ने उसे मना करने के बजाय और तेज चलाने को उकसाया।
अस्पताल की सुरक्षा सवाल
जिला अस्पताल से मरीजों के भाग जाने का मामला कई बार प्रकाश में आया है, लेकिन फिर भी प्रशासन ने कोई भी पुख्ता इंतजाम किया। जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड से गंभीर ओरापी बस ड्राइवर के भाग जाने पर कई सवाल खड़े हो गए।
-जिस समय मरीज अस्पताल से भागा उसक वक्त इमरजेंसी के बाहर तैनात होमगार्डस कहां थे?
-वार्ड में भर्ती मरीजों के देखरेख की जिम्मेदार डयूटी पर तैनात स्टाफ नर्स कहां थी?
वर्जन
दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल था। वार्ड में भर्ती था। बिना किसी को जानकारी दिए ही वह भाग निकला। मामले की सूचना लिखित रूप में कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।
डॉ.एचआर यादव एसआइसी जिला अस्पताल