- देवरिया बाईपास पर मिली थी डेड बॉडी
GORAKHPUR:
देवरिया बाईपास पर रविवार की सुबह ट्रक की हत्या करके डेड बॉडी रखी गई थी। लात-घूंसों से ट्रक ड्राइवर की पिटाई करने के बाद बदमाशों ने गला कस दिया था। पोस्टमार्टम में मौत की वजह दम घुटने और अंदरूनी चोट लगने से बताई गई। पोस्टमार्टम के आधार पर पुलिस ने तफ्तीश तेज कर दी। उसके कई परिचितों से पूछताछ करके पुलिस ने जानकारी जुटाई।
रविवार की सुबह मिली डेड बॉडी
महराजगंज जिले के पनियरा, शीतलपुर-मुजुरी निवासी गणेश ट्रक ड्राइवर था। शनिवार की शाम देवरिया से सीमेंट लादकर गोरखपुर आया। रात में करीब आठ बजे खोराबार एरिया के जंगल सिकरी पेट्रोल पंप पर ट्रक खड़ा करके कहीं चला गया। रविवार की सुबह उसकी डेड बॉडी सड़क किनारे मिली। उसके जेब में मौजूद रुपए गायब होने से लूट के लिए हत्या की आशंका जताई गई। परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दम घुटने से निकला था खून
ड्राइवर की मौत को लेकर कई तरह की बातें होने लगी। खोराबार, बिनटोलिया निवासी सुभाष के मोबाइल पर उसने कई बार काल किया था। मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस मामले की जांच करने लगी। सोमवार की शाम डेड बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ। इस दौरान सामने आया कि दम घुटने से ड्राइवर की मौत हुई थी। उसके शरीर के अंदरूनी अंगों पर चोट लगना बताया गया। पोस्टमार्टम हाउस से जुड़े लोगों ने बताया कि दम घुटने की वजह से ड्राइवर के कान, नाक से खून बह रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस जांच की रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस का कहना है कि आसपास गांव के कई लोग पहले से ड्राइवर को पहचानते थे।
एक व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर ड्राइवर की बात हुई थी। इसके अलावा कुछ अन्य बिंदुओं को जांच के दायरे में रखा गया है। इस मामले में जल्द ही पुलिस को कामयाबी मिलेगी।
हेमराज मीणा, एसपी सिटी