- सहजनवां में वॉटर क्वालिटी टेस्टिंग के लिए 34 नमूने में से सभी अनसेफ
- हैंडपंप की कंडीशन ठीक, लेकिन वॉटर क्वालिटी है खराब
GORAKHPUR: सहजनवां के लोग इन दिनों पीने के पानी की कमी से जूझ रहे हैं। हालत यह है कि वह कहां का पानी पीएं कि सुरक्षित रहें, उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा है। यह खुलासा हुआ है जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत कराई गई वॉटर क्वालिटी मॉनीटरिंग में, जिसमें सहजनवां से लिए गए 34 नमूने में एक जगह भी वॉटर क्वालिटी ऐसी नहीं मिली, जहां पानी पीने लायक था। लिए गए नमूनों से सबक लेते हुए जिम्मेदारों ने जल निगम को हैंडपंप के पानी की गुणवत्ता ठीक कराने के लिए निर्देशित किया है।
34 जगह हुई जांच
जिला पेयजल स्वच्छता मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में सर्वे किया गया। इस दौरान सहजनवां के करीब आधा दर्जन गांव में लगे हैंडपंप से पानी के नमूने लिए गए। 34 जगह से सैंपल कलेक्ट करने के बाद इसे एचटूएस (हाइड्रोजन सल्फाइड)वॉयल में रखकर वॉटर क्वालिटी जांची गई। इसका रिजल्ट यह रहा कि 24 घंटे में ही पानी में बैक्टेरिया नजर आने लग गए। इसको पीने योग्य न मानते हुए जिम्मेदारों ने सभी 34 हैंडपंप से निकलने वाले पानी को पीने के लायक नहीं बताते हुए अनसेफ डिक्लेयर कर दिया।
यहां से लिए गए नमूने
महुआपार - 5
जोनिहां टोला - 3
भरवल - 6
जबरैला विषखोहर (जं। अव्वल)- 2
जबरैला विषखोहर (बसुखुरा)- 3
जबरैला विषखोहर (जबरैला)- 2
बैजलपुर (नोनखारा)- 2
बैजलपुर - 2
खीरीडाड़ - 5
सीरीडाड़ (डोमाडाड़)-1
देवरिया - 1
जोगियाडीह - 1
नानपारा - 1
विशुनपुरा - 1