दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी में जिला होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ। विजय कुमार गुप्त देंगे सुझाव
GORAKHPUR: देश में कोरोना वायरस संक्रमित की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जब तक कोरोना को लेकर कोई वैक्सीन नहीं आ जाता है तब तक कोरोना के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में इससे बचने के लिए इम्युनिटी सिस्टम मजबूत करना ही एक मात्र उपाय है। यह जानकारी दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑन रेडियो सिटी अपड्टेस में जिला होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ। विजय कुमार गुप्त ने दी। यह प्रोग्राम रेडियो सिटी 91.9 एफएम पर सुबह 10 बजे टेलीकॉस्ट होगा।
डॉ। विजय कुमार गुप्त ने बताया कि अभी तक इस महामारी का ना तो कोई सटीक इलाज है और न ही अभी तक वैक्सीन ही इजाद हो सका है। ऐसे में इम्युनिटी क्षमता बढ़ा कर इस बीमारी से बचा जा सकता है। इसके लिए भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एलबम 30 शक्ति की मात्रा लगातार तीन दिन बासी मुंह लेने की सलाह दी गई है। रिसर्च में अब यह प्रमाणित भी हो चुका है कि आसेज्निक एलबम औषधि के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन सभी होमियोपैथिक चिकित्सालयों एवं गोरखपुर के सभी 36 राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालयों पर यह औषधि निशुल्क उपलब्ध है। दो वर्ष से कम के बच्चों को दो गोली और बड़ों को चार गोली सुबह लेनी है। इस औषधि को एक महीने बाद फिर से लेना है। इसके अलावा स्वस्छता के अन्य मापदंड जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का आवश्यक रूप से सही प्रयोग, बाहर से आने पर हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोने आदि का पालन कर हम कोरोना महामारी को निश्चित रूप से हरा सकेंगे।