uruva
गांवों का समग्र विकास तभी सम्भव होगा जब सभी गांव मुख्य मार्ग से जुड़ जाएंगे। गांवों के विकास को ध्यान में रखकर सपा सरकार सड़कों का निर्माण युद्ध स्तर पर करवा रही है। गांव, गरीब, किसानों का उत्थान कराना ही सपा सरकार का एजेंडा है। ये बातें उरूवा-धुरियापार मुख्य मार्ग पर स्थित ककरही गांव में जिला पंचायत निधि से आठ लाख की लागत से 200 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क के लोकार्पण के अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष डॉ। मोहसिन खान ने बतौर मुख्य अतिथि कहीं। उन्होंने कहा कि सपा सरकार जन सुविधाओं के लिए हर क्षेत्र में विकास करा रही है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जो भी वादे किये थे, उसको पूरा कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि सपा की जिला पंचायत सदस्य रेहाना के प्रतिनिधि मिर्जा कदीर बेग ने कहा कि वार्ड नंबर 40 की जनता की हर समस्याओं के निराकरण के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं। अध्यक्षता सपा के पूर्व जिला सचिव गणेश प्रसाद गौड़ तथा संचालन खरभान यादव ने किया। इस अवसर पर पप्पू चौधरी, मुन्नु खान, संजय चंद, पप्पू शेख, मुशीर अहमद, बदरुद्दीन खान, दिनेश यादव, नावेद मलिक, सादाब, रामकृपाल, आबिद बेग, नेबुलाल, राजेन्द्र उपाध्याय, बुद्धि सागर, बबलू, लुरखुर प्रसाद, गोपाल, राममूरत, रामशकल, आदि उपस्थित थे।