गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर में आमतौर पर पतंग नागपंचमी के अवसर पर उड़ाई जाती है। लेकिन समय के साथ मकर संक्राति में भी पतंग उड़ाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है।
इस बार कारोबारी सिटी में लगभग 10 लाख से अधिक की पतंगें उड़ाए जाने की उम्मीद जता रहे हंै। इसके साथ ही धागा, मांझा और चरखी का व्यवसाय भी दो लाख से अधिक
होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मकर संक्राति करीब आने के कारण थोक दुकानों पर दस दिन पहले से ही फुटकर दुकानदारों और पतंगबाजों की भीड़ लगने लगी है।
रेट जस का तस, डिमांड चालू
मार्केट में आई पतंगों की कीमत में पिछले साल के मुकाबले इस साल भी कोई खास इजाफा नहीं हुआ है। वर्तमान में दो रुपए से दस रुपए तक पतंगें बिक रही है। वहीं बरेली के
मांझे और चरखी 150 से 200 रुपए में बेची जा रही है।
सिटी के इन प्वॉइंटस पर ज्यादा होती है पतंगबाजी
- तारामंडल
- डोमिनगढ़
- रीजनल स्टेडियम
-लालडिग्गी पार्क
- एकला बांध
पिछले साल की अपेक्षा इस साल पतंगों की डिमांड बढ़ी है। स्पाइडर मैन, डोरेमान, छोटा भीम और हैप्पी न्यू ईयर वाले कार्टून के पतंग मार्केट में छा गई हैं। इसे बच्चे काफी पसंद
कर रहे हैं। यह पतंग दो रुपए से 5 रुपए और अधिकतम दस रुपए तक बिक रहे हैं। प्रतिदिन का सेल 10 से 15 हजार तक का है।
मोहम्मद इम्तियाज, शॉप ऑनर, मुन्ना काईट सेंटर