गोरखपुर (ब्यूरो)।यहां तक कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में जिन मेधावियों ने जिले में पहला स्थान हासिल किया, वह दोनों ही ग्रामीण इलाके से थे। हाईस्कूल की टॉपर अदिति यादव सहजनवां के घघसरा की रहने वाली हैं, तो वहीं इंटर की टॉपर वंशिका सिंघानिया पीपीगंज व शिब्या ककराखोर रहती हैं। हाईस्कूल में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर देवाशीष और अनुराग ने जगह बनाई है जो वहीं तीसरा स्थान अंजलि को मिला है। इसी तरह इंटर में आस्था को दूसरा व तीसरा स्थान शशिकला को मिला है। इस बार हाईस्कूल टाप टेन में 16 और इंटर 17 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है।
संसाधन के अभाव में भी दिखाई प्रतिभा
संसाधनों के अभाव के बावजूद इन टॉपर्स का शानदार प्रदर्शन हर व्यक्ति की जुबां पर है। लोगों का कहना है कि गांव में शहर जैसे संसाधन नहीं मिल पाते, पढ़ाई का स्तर भी शहर जैसा नहीं होता, बावजूद इसके कड़ी मेहनत व लगन से वहां के स्टूडेंट्स ने शहर के स्टूडेंट्स को पीछे छोड़ दिया है।
हाईस्कूल के टॉप-10 की सूची में सात गांव के विद्यार्थी
जिले के टॉपर-10 स्टूडेंट्स में आठ ग्रामीण क्षेत्र में स्थिति स्कूलों के हैं। इनमें अदिति यादव, मोहम्मद व सृष्टि सिंह सहजनवां की है तो देवाशीष बेलीपार मलांव, अंजलि बरही, ममता व रजनीश कहला शिवपुर, संगम ब्रह्मपुर, नम्रता मोतीराम अड्डा, संदीप सोनबरसा बाजार, अस्मिता यादव शंकरपुर, अनामिका डोहरिया बाजार, कामिनी वर्मा गोला की है। इन सभी टॉपर्स ने पढ़ाई भी स्थानीय कालेजों से ही की है।
इंटर टॉप टेन की सूची में भी गांव का दबदबा
इंटर की टाप-10 की सूची में भी ग्रामीण क्षेत्र के होनहारों का दबदबा है। जिले के दस टॉपर्स की सूची में नौ गांव के छात्र-छात्राएं हैं। इनमें जिला टॉपर वंशिका पीपीगंज की है। तो वहीं पहले स्थान पर रहने वाली शिब्या ककराखोर की है। तीसरा स्थान पाने वाली शशिकला रामूडीहा की है। चौथे स्थान पाने वाली रेणुका सोनबरसा की, शिवम भरौली के, अनीस मौर्या व हर्ष सहजनवां के, अनुराग शंकर के रहने वाले हैं। सभी ने सफलता भी स्थानीय कालेजों में पढ़कर कर ही हासिल की है।