गोरखपुर (ब्यूरो)।सरकार सब्सिडी वाले सिलेंडर यूजर्स को देती है। इसी तरह एक सिलेंडर कई साल तक इस्तेमाल होता रहता है। लेकिन एक सिलेंडर हमेशा इस्तेमाल नहीं हो सकता है। क्योंकि घरों में जिस एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है, उसकी एक एक्सपायरी डेट होती है। अधिकतर लोग इससे अनजान हैं। लेकिन दैनिक जागरण आईनेक्स्ट आपको बताएगा कि आखिरकार एक घरेलू सिलेंडर पर एक्यपायरी डेट कैसे चेक की जा सकती है और यह जरूरी क्यों है
शुल्क देकर करवा सकते हैैं चेकिंग
बता दें, सिटी से लेकर रूरल एरिया तक घरेलू गैस सिलेंडर से हादसे लगातार हो रहे हैैं। कहीं पर लापरवाही लोगों की नजर आई है तो कुछ जगहों पर गैस एजेंसियों की तरफ से डिलीवरी की जाने वाले सिलेंडर को बिना चेक किए ही कंज्यूमर को डिलीवरी कर दिया जा रहा है। वहीं हर पांच साल पर होने वाले चेकिंग भी प्रॉपर वे में नहीं हो रहे हैैं। इस कारण भी हादसे की कहीं न कहीं वजह बनते जा रहे हैैं। हालांकि चेकिंग में कंज्यूमर्स को सहयोग करने के बाद ही चेकिंग हो सकती है। इसके लिए 200 रुपए का शुल्क भी निर्धारित है।
एक्सपायरी डेट चेक करना है जरूरी
घरेलू गैस में सबसे ज्यादा एलपीजी सिलेंडर की एक्सपायरी डेट का चेक किया जाना बेहद जरूरी है। इसके बाद उसे उपयोग करने से रिसाव यानी लीकेज भी देखा जाना जरूरी होता है। यह कंज्यूमर्स को भी चेक करना चाहिए। ताकि फटने का खतरा न हो। एक बार जब सिलेंडर की एक्सपायरी डेट निकल जाए, तो उसे इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए। लेकिन ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता होता है कि सिलेंडर की एक्सपायरी कैसे चेक करें। एक्सपायरी को चेक करना बहुत ही सरल और आसान है।
कहां लिखी होती है
एक्सपायरी एलपीजी सिलेंडर की एक्सपायरी मेटल की पट्टियों में से एक पर देखी जा सकती है जो सिलेंडर बोटल को टॉप रिंग (हैंडल) से जोड़ती है। डेट को पट्टी के भीतरी भाग पर लिखा गया होता है। पट्टी पर इंग्लिश में ए से डी तक के किसी भी अक्षर को एक संख्या के साथ लिखा गया होता है। समाप्ति तिथि को डिकोड करना आसान है। वर्णमाला एक्सपायरी के महीने को बताती है। जबकि संख्या एक्सपायरी के वर्ष को बताती है। यदि किसी सिलेंडर में बी-23 लिखा है तो समझ लें कि उस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट जून 2023 में समाप्त हो रही है।
ऐसे जानें एक्सपायरी का महीना
ए - जनवरी से मार्च
बी - अप्रैल से जून
सी - जुलाई से सितंबर
डी - अक्टूबर से दिसंबर
फैक्ट फीगर
इंडेन गैस एजेंसी - 47
एचपी गैस एजेंसी - 32
इंडेन गैस के कंज्यूमर्स - 65,767
एचपी गैस के कंज्यूमर्स - 23,564
नोट - यह आंकड़े औसत में है
घरेलू गैस चेक करने के बाद ही उसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए। हॉकर से लेते समय ही उसकी एक्सपायरी डेट भी देख लेना चाहिए और उसके नॉब में लगे वॉयल की चेकिंग भी कर लेना चाहिए।
अंजनी कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट