- एक माह में एक दर्जन से अधिक लोगों को काट चुके हैं कुत्ते
GORAKHPUR : बरसात की सुनसान रातों में इन दिनों कुत्तों का आंतक फैला हुआ है। जहां भी सन्नाटा है, वहां से गुजरने वाले मुसाफिरों पर कुत्तों का झुंड में उनपर टूट पर रहे हैं। इसका सबसे ज्यादा असर रेलवे की डेयरी कॉलोनी में देखने को मिल रहा है। जहां एक-दो नहीं बल्कि कुत्तों को पूरा गैंग एक्टिव हो गया है। इस गैंग से रेलवे मेडिकल कॉलोनी के नागरिक इतना डरे हुए हैं कि रात तो रात, दिन में भी अपने बच्चों को घर से बाहर निकलने नहीं देते हैं। हालत यह है कि इन दिनों एक दर्जन से ज्यादा लोग इस गैंग के आंतक का शिकार हो चुके हैं और सुईयां लगवा रहे हैं। यह कुत्ता गैंग किसी से भी नहीं डरता है। इन्होंने गुर्राना शुरू किया और अगर गलती से आपने ईट या पत्थर उठाने की भी कोशिश कर दी, तो इनके कहर से बचना मुश्किल हो जाएगा।
आवारा कुत्तों के कारण डेयरी कॉलोनी में एक डर का माहौल बना हुआ है। अभी तक यह कुत्ते एक दर्जन से ज्यादा लोगों को नुकसान पहुंचा चुके हैं। रेलवे कॉलोनी होने के अफसरों को कई बार कंप्लेन की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
मंतालाल यादव, पार्षद वार्ड नं 59 घोसीपुरवा