GORAKHPUR : एड्स रोगियों के उपचार में लापरवाही बरतने वालों की अब खैर नहीं। शिकायत मिलने पर सख्त हुए प्रमुख सचिव (चिकित्सा स्वास्थ्य,परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा) अरविंद कुमार ने प्रदेश के विभिन्न जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को लेटर जारी करते हुए सख्त आदेश दिए हैं। लेटर में कहा गया है कि एडस रोगियों के इलाज में किसी भी तरह की शिकायत मिली तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य एडस नियंत्रण के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संक्रामक रोगियों के समुचित उपचार, सुरक्षा और देखभाल का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा सभी हॉस्पिटलों में एंटीरेट्रोवायरल दवाएं उपलब्ध कराएं। डॉक्टर को बिना भय और संकोच के संक्रामक रोगियों का इलाज करने को कहा गया है।