- पुलिसिया कार्रवाई से आक्रोशित सिटी के डॉक्टर करेंगे धरना
- रंगदारी और धमकी देने वालों की गिरफ्तारी न होने पर आक्रोश
GORAKHPUR: स्थेटो और एप्रेन छोड़ कर डॉक्टर्स न्याय मांगने के लिए सैटर्डे को रोड पर उतरेंगे। डॉक्टरों पर लगातार हो रहे हमले और पुलिसिया कार्रवाई आहत होकर उनका आक्रोश फूट पड़ा। डॉक्टरों में आक्रोश है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने न तो आरोपियों की धरपकड़ की और न ही उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए कोई ठोस कदम उठाया है।
आईएमए के आह्वान पर धरना
सिटी के समाधान डाइग्नोस्टिक सेंटर के डॉ। सूर्यभान मौर्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ। संजय विश्वकर्मा और डॉ। शिवमुनि राम से रंगदारी और धमकी मामले पुलिस ने कोई कारगर कार्रवाई न करने से चिकित्सकों में आक्रोश है। इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने इसके विरोध में सैटर्डे को एक विशाल धरने का आह्वान किया है। जिसमें सभी डॉक्टर्स क्लीनिक और नर्सिग होम बंद रखेंगे। डॉक्टर मार्निग क्0 बजे से दोपहर ख् बजे तक गोलघर स्थित इंदिरा मूर्ति पर धरना करेंगे।
पुलिस पर भारी क्रिमिनल्स
आईएमए के कहना है कि पुलिस पर क्रिमिनल्स भारी है तभी तो पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रही हैं। डॉक्टर्स के साथ-साथ अपराधियों ने खाकी को भी नहीं बक्शा। प्रदेश में कोतवाली की दिनदहाड़े हत्या, पीएसी जवान को दौड़ा कर गोली मारने की घटना शर्मनाक है। उसके बाद भी जेल में बंद क्रिमिनल्स की सहायता समाज की रक्षा करने वाले लोग कर रहे हैं। ऐसे अपराधियों और गुर्गो पर कड़ी कार्रवाई और उनका मनोबल तोड़ने के लिए डॉक्टर न केवल रोड पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे बल्कि पुलिस प्रशासन से कार्रवाई न करने के सवाल का जवाब भी मांगेंगे।