गोरखपुर (ब्यूरो)।तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ सहित हैंड सर्जरी से जुड़े एक्सपर्ट भी मौजूद रहेंगे। यह जानकारी गोरखपुर आर्थोपेडिक क्लब के अध्यक्ष डॉ। बीबी त्रिपाठी और सचिव डॉ। अमित मिश्रा ने संयुक्त रूप से दी।
हड्डी की बीमारी पर होगा मंथन
इन्होंने बताया कि कांन्फ्रेंस का आयोजन गोरखपुर आर्थोपेडिक की तरफ से हो रहा है। कार्यक्रम का थीम आर्थोपेडिक केयर विथ नॉलेज शेयर है। इसमें हड्डी की बीमारी के विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञ मंथन करेंगे। लंबे समय बाद इसका आयोजन गोरखपुर को मिला है। इसमें विभिन्न तरह के ट्रॉमा जोड़, हड्डी प्रत्यारोपण, दूरबीन विधि से ऑपरेशन तथा हड्डी के ऑपरेशन में विकसित नई तकनीकों के बारे में भी चर्चा होगी।
गोल्ड मेडल सेशन का होगा आयोजन
आयोजन सचिव डॉ। अमित मिश्रा ने बताया कि इस इस कार्यक्रम में कुछ वक्ता विदेश से भी आ रहे हैं। इसके अलावा कार्यक्रम के अंतिम दिन गोल्ड मेडल सेशन का कार्यक्रम होगा। इसमें चार तरह के अवार्ड दिए जाएंगे। इनमें डॉ। भाष्कर मल्ल, डॉ यूएस मिश्रा, डॉ। एके गुप्ता और डॉ। वैष्णव पुरस्कार शामिल हैं। इसके अलावा 200 से अधिक छात्रों का शोध पत्र भी मिल चुका है। इनमें 140 शोध पत्रों का चयन कर लिया गया है, जिसे कार्यक्रम में प्रस्तुत किया जाएगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश आर्थोपेडिक एसोसिएशन के एग्जीक्यूटिव मेंबर डॉ। इमरान अख्तर और डॉ। आलोक सिंह मौजूद रहेंगे।