- डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल के ओपीडी में समय से नहीं पहुंचते डाक्टर, मरीज हलकान
GORAKHPUR : सर बांसगांव से आया हूं। सुबह 6 बजे ही गांव से चला था। सोचा था, जल्दी डॉक्टर से दिखाकर चला जाउंगा। 8.45 बज गए, कोई डाक्टर नहीं आया। कहने को तो डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल के ओपीडी का टाइम सुबह 8 बजे से है, लेकिन कोई डाक्टर मौजूद नहीं है। यह दर्द था बांसगांव से आए 70 साल के बुजुर्ग हीरालाल का। सोमवार सुबह डॉक्टर्स केबिन में देर से बैठे, जिसकी वजह से पेशेंट्स को परेशानी उठानी पड़ी।
करना पड़ता है घंटों इंतजार
डिस्ट्रिक्ट हॉस्टिपल की ओपीडी का टाइम सुबह 8 बजे से शुरू होता है। जो दोपहर 2 बजे तक चलती है। मरीजों की मानें तो कमरा नंबर 27, 28, 29, 30, 31 व 32 में बैठने वाले डाक्टर कभी भी समय पर नहीं पहुंचते। कई बार इसकी शिकायत भी डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल प्रशासन से की जा चुकी हैं, लेकिन कोई सुनने को तैयार ही नहीं होता।
सुबह 6 बजे ही गांव से चल दिया था। कोई मुझे दाद-खाज, खुजली की बीमारी है। कई बार दिखा चुका हूं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। डाक्टर ने फिर से बुलाया था, लेकिन अभी तक आए ही नहीं।
रोहित राव, बांसगांव
यहां डाक्टर कभी टाइम पर नहीं आते, मैं तो अक्सर डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल में दिखाने आता हूं। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब डॉक्टर्स 9 बजे से पहले आ जाते हों। यह व्यवस्था कभी नहीं सुधरने वाली।
शिवम, बांसगांव
ओपीडी का टाइम सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक है। डाक्टर राउंड पर जाते हैं जिसके चलते एक घंटे लेट हो जाता है।
डॉ। एचआर यादव, एसआईसी, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल