- सिटी के आधा दर्जन डॉक्टर्स हर संडे करते हैं महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई
- खुद वहन करते हैं सारा खर्च, करते हैं मूर्तियों की मॉनिटरिंग
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : डाक्टर्स पेशेंट्स की बीमारियों का सफाया करने और उन्हें नई जिंदगी देने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन सिटी के कुछ डॉक्टर्स?ने अब गंदगी का इलाज करना भी शुरू कर दिया है। सिटी के डॉक्टर्स की एक टीम ने गोरखपुर में सड़कों और चौराहों पर लगी महापुरुषों की मूर्तियां साफ करने का बीड़ा उठाया है। ये टीम हर संडे एक प्रतिमा की सफाई करती है और पूरे सप्ताह उसकी देखरेख करती है।
जाम में फंसे तो हुआ परिवर्तन
टीम के मेंबर डॉ। सुरेश सिंह ने हमें इसके पीछे की वजह बताई। वे रोज हॉस्पिटल आते-जाते हैं। एक दिन में गोलघर काली मंदिर के पास जाम में फंसे और कार ठीक सरदार पटेल की प्रतिमा के सामने पहुंची। डॉ। सुरेश की नजर पड़ी तो उन्होंने देखा कि मूर्ति के नीचे भिखारी बैठे हुए थे। पूरी मूर्ति बैनर और होर्डिग्स से पटी पड़ी थी। मूर्ति?नजर ही नहीं आ रही थी। डॉ। सुरेश से अपने कुछ साथियों से इसकी चर्चा की और उसके बाद तय हुआ कि हर संडे एक महापुरुष की प्रतिमा की सफाई की जाएगी।
लोग जुड़ते गए और कारवां बनता गया
डॉ। सिंह बताते हैं कि पहली बार वे अपने फैमिली मेंबर्स के साथ गोलघर काली मंदिर पर पटेल की मूर्ति की सफाई करने गए। मूर्ति की सफाई की और लौटते वक्त भिखारी को गंदगी न फैलाने की हिदायत दी। अगले संडे तक डॉ। सुरेश के साथ 20 लोग जुड़ चुके थे। फिलहाल उनके ग्रुप में डॉ। दिवाकर मिश्रा, अमित पटेल, डॉ। रोहित श्रीवास्तव, डॉ। पीयूष कुमार सिंह, राजीव तिवारी, दिलीप शर्मा, डॉ। रिचा सिंह, मीना सिंह, देवयानी दूबे समेत 50 से ज्यादा लोग शामिल हैं जो हर संडे एक प्रतिमा की सफाई?करते हैं।
जब भी गुजरते हैं, डालते हैं एक नजर
डॉक्टर्स की ये टीम मूर्तियों की सफाई तो करती ही है, उनकी निगरानी भी करती है। संडे को प्रतिमा की सफाई की जाती है और बाकी दिन उधर से गुजरने वाले टीम मेंबर्स?प्रतिमा की हालत देखते रहते हैं। अगर गंदगी मिलती है तो आस-पास पता किया जाता है कि किसने गंदगी फैलाई है, उसे ढूंढकर उसी से मूर्ति साफ कराई जाए। अब रणनीति ये है कि टीम के हर एक मेंबर को एक-एक मूर्ति की जिम्मेदारी दी जाए। वही उसको साफ रखे और निगरानी भी करे। टीम का इरादा अब मोहल्लों की सफाई करने का भी है। इसके लिए इन लोगों ने एक गाड़ी खरीदने का प्लान बनाया है जिससे इन कूड़ा उठाया जाएगा।
इन मूर्तियों के बहुरे दिन
महापुरूष की प्रतिमा जगह
सरदार बल्लभ भाई पटेल गोलघर काली मंदिर
इंदिरा गांधी चेतना तिराहा
वीर बहादुर सिंह इंदिरा बाल विहार
लाल बहादुर शास्त्री लाल बहादुर शास्त्री चौराहा
शहीद स्तूप लाल बहादुर शास्त्री चौराहा
जमुनालाल बजाज रीड साहब धर्मशाला बेतियाहाता
भगत सिंह बेतियाहाता
फिराक गोरखपुरी दाउदपुर
भीम राव अंबेडकर अंबेडकर चौराहा
पं। राम प्रसाद बिस्मिल हरिओम नगर तिराहा