- आईएमए मेंबर्स ने किया मेडिकल कॉलेज में रक्तदान
- प्रिंसिपल सुनील आर्या ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ब्लड डोनेट करके डॉक्टर्स डे मनाया। संडे को मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में रक्तदान कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल सुनील आर्या ने की। लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। इससे जीवन की रक्षा करने में मदद मिलती है।
अधिक रक्तस्राव से होती है लोगों की मौत
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसीडेंट डॉ। महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि एक्सीडेंट के दौरान ज्यादातर मौतें अधिक खून बहने से होती हैं। कई बार तुरंत ब्लड की जरूरत पड़ती है, इससे जीवन बचाने में सहयोग मिलता है। आईएमए के सचिव डॉ। वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि ब्लड डोनेट करने के लिए समाज में जागरूकता की जरूरत है। सही जानकारी न होने से लोग ब्लड डोनेट करने से कतराते हैं। इस मौके पर प्रिंसिपल सुनील आर्या के बेटे शुंभाकित ने सबसे पहले रक्तदान किया। ब्लड बैेंक प्रभारी डॉ। राजेश राय के निर्देशन में डॉ। अशोक यादव, डॉ। अश्रि्वनी सिंह, कुमारी अल्पना, कुलदीप कुमार, अभय सिंह, सत्य प्रकाश चंद और शुभम सहित कई लोगों ने रक्तदान किया। ब्लड बैंक की मीनाक्षी , अमर, अजीत, मीना, अमित पटेल, संतोष पाठक और श्री प्रकाश ने सहयोग किया।