- मंगलवार को चेकिंग करने डॉक्टर के घर गई थी टीम
- परिजनों ने लगाया बिजली विभाग पर आरोप
GORAKHPUR : कैंट थाना क्षेत्र के कूड़ाघाट आवास विकास कॉलोनी में बिजली चेकिंग के दौरान डॉक्टर और टीम के बीच झड़प हुई। झड़प के बाद अचानक डॉक्टर को हार्ट अटैक पड़ा। इस बारे में एसडीओ ने किसी तरह की हॉट टॉक से इंकार किया है।
बिल में थी गड़बड़ी
कूड़ाघाट स्थित आवास विकास कॉलोनी के एलआईजी-314 में ई। रविंद्र कुमार का परिवार रहता है। ई। रविंद्र कुमार बहराइच में जल निगम में सहायक अभियंता के पद पर तैनात हैं। मंगलवार को बिजली विभाग की टीम उनके घर चेकिंग करने गई थी। इसी दौरान टीम और डॉ। राजेश कुमार के बीच झड़प हो गई। झड़प के बाद अचानक उनको हार्ट अटैक का दौरान पड़ा और निधन हो गया।
एक सप्ताह पहले हुई थी चेकिंग
मोहल्ले वालों ने बताया कि एक सप्ताह पहले इस एरिया में चेकिंग की गई थी, जिसमें विभाग के लोगों ने सभी घरों की चेकिंग की थी। सभी घरों के सामने पीली पट्टी में कनेक्शन नंबर लिखा था। आज लगभग दोपहर 2 बजे अचानक बिजली विभाग की टीम आई और बिल मांगा। उस समय घर के बाहर डॉ। राजेश ही थे। राजेश अंदर गए और लौटकर टीम को बताया कि बिल नहीं मिल रहा है। उन्होंने करीब 10-15 हजार रुपए बकाया होने की बात कही और कहा कि जल्द जमा कर देंगे। इस पर टीम और राजेश के बीच बहस हो गई।
लौटी टीम तो उठा दर्द
करीब आधे घंटे की बहस के बाद बिल मिल गया। बिल पर लगभग 15 हजार रुपए का बकाया था। इसी दौरान एक लाइनमैन ने घर का कनेक्शन काट दिया। तब तक मोहल्ले के लोग भी इकट्ठा हो गए और टीम का विरोध करने लगे। इस पर टीम कनेक्शन
जोड़कर लगभग 3.15 बजे वापस लौट गई। करीब 3.30 बजे डॉ। राजेश कुमार के सीने में तेज दर्द होने लगा। हालत गंभीर देख घर के लोगों ने मोहद्दीपुर के एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया। जहां डॉक्टर ने डॉ। राजेश कुमार को गोरखनाथ रेफर कर दिया। गोरखनाथ हॉस्पिटल पहुंचे ही उनकी मौत हो गई।
बिजली चेकिंग टीम डॉक्टर के घर गई थी। उनका बिल गड़बड़ था, जिस पर मैंने बिल पर मार्किंग करके बिल सही करने के लिए मोहद्दीपुर भेज दिया। शाम 5 बजे मुझे डॉ। राजेश कुमार की मौत की सूचना मिली है।
हेमंत सिंह, एसडीओ मोहद्दीपुर