- ओपीडी के बाहर लगी रही पेशेंट्स की कतार, डॉक्टर मिली गायब
GORAKHPUR : महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का दावा फेल होता नजर आ रहा है। यहां पेशेंट्स को ओपीडी में डॉक्टर नहीं मिलते तो जांच भी बाहर कराई जाती है और खुद स्टाफ बाहर जांच कराने ले जाता है। मंडे मॉर्निग जब आई नेक्स्ट रिपोर्टर महिला अस्पताल के ओपीडी कक्ष में पहुंचा तो महिलाओं की लंबी लाइन लगी मिली। मंडे को ओपीडी में डॉ। पूनम, डॉ। पूनम पाण्डेय और डॉ। श्वेता रत्नाकर की ड्यूटी थी। ओपीडी के समय डॉ। श्वेता किसी किसी पेशेंट को देखने चली गई थी और अन्य दो डॉक्टर ओपीडी में नहीं थे। दरवाजे पर एक महिला होमगार्ड डयूटी पर थी। लाइन में लगे पेशेंट्स ने बताया कि घंटे भर से कोई डॉक्टर नहीं है जबकि एसआईसी की मानें तो एक डॉक्टर को ओपीडी में रहना चाहिए?था। वहीं अल्ट्रासाउंड कक्ष से एक महिला को बाहर स्थित डायग्नोस्टिक सेंटर पर जांच के लिए ले जाया गया, जबकि डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में ही हर जांच की सुविधा है।
बाहर होती है गर्भवती महिलाओं की जांच
फीमेल डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में जांच की सारी सुविधाएं मौजूद हैं। उसके बावजूद पेशेंट्स को जांच के लिए बाहर भेजा जाता है। आई नेक्स्ट रिपोर्टर के सामने मंडे को खजनी की रहने वाली रागनी को लेबर रूम से ट्रॉली पर लादकर जांच कराने के लिए प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटर ले जाया गया। वहां पेशेंट को छोड़कर एंप्लाई खाली ट्रॉली लेकर अस्पताल पहुचे। आंधे घंटे के बाद पेशेंट को दोबारा लाया गया। यहीं नहीं, जिला महिला अस्पताल के अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर एक लिस्ट चस्पा है जिस पर लिखा है कि यहां एक दिन में सिर्फ भ्0 अल्ट्रासाउंड किए जाते हैं। जबकि अस्पताल में प्रतिदिन लगभग डेढ सौ से दौ सौ ओपीडी होती है। इस पर अस्पताल प्रशासन का कहना है कि यहां दो अल्ट्रासाउंड है, दो मशीनों से कुल भ्0 जांच हो पाती हैं।
संतकबीरनगर से अपनी बहू का इलाज कराने आई हूं। डॉक्टर के बारे में पूछा तो बताया वो अंदर नहीं हैं। वहां खड़ी वर्दीधारी महिला ने अंदर नहीं जाने दिया।
कुंती देवी, तीमारदार
बेलीपीर से आई हूं। घंटे भर से ओपीडी के बाहर खड़ी हूं। डॉक्टर मौजूद नहीं है, लाइन में खड़े-खड़े पैर थक गए हैं। पर्ची भी ऊपर से नीचे कर दी गई है।
सविता, पेशेंट
ओपीडी में तीन डॉक्टर की डयूटी थी। हो सकता है कि वह किसी पेशेंट को देखने गई हो, इनमें से एक डॉक्टर को ओपीडी में रहना चाहिए था। इस संबंध में जानकारी लेने के बाद ही कुछ बता पाऊंगी। रही बात बाहर जांच कराने की तो हमारे यहां सभी जांच होती है। पेशेंट को जांच के लिए बाहर कौन ले गया, इसकी जांच कराई जाएगी।
डॉ। सुनीता कुमार, एसआईसी, महिला अस्पताल