- विकास भवन में हुई मीटिंग, लिए गए निर्णय

- सरकारी योजनाओं की जानकारी देगे सूचना केंद्र

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिल सके। इसके लिए विभिन्न जगहों पर सूचना केंद्रों की स्थापना की जाएगी। सैटर्डे को विकास भवन में आयोजित मीटिंग में यह निर्णय लिया गया। इस दौरान जिला और पंचायत स्तर के नोडल अफसरों की ट्रेनिंग कराई गई। जिले में सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए दो सौ टीमों का गठन किया गया है। डीएम रंजन कुमार ने कहा कि आम जनता की शिकायतों का निस्तारण 15 दिन के भीतर किया जाएगा। इस दौरान डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर ध्यान देने को कहा। एक कैंपस में स्थित जूनियर हाई स्कूल और प्राइमरी स्कूल के बीच स्मार्ट क्लास चलाने की योजना बनाई जाए। मीटिंग में सीडीओ प्रशांत कुमार सहित कई अफसर मौजूद रहे।