-डीएम के अब्सेंट पर सीडीओ करेंगे अध्यक्षता

GORAKHPUR: साल ख्0क्भ् के पहले तहसील दिवस पर जिलाधिकारी बांसगांव में पब्लिक की समस्या सुनेंगे। शासन के निर्देश के अनुसार जनसमस्याओं को सुनने और उसके त्वरित निस्तारण के लिए मंथ के फ‌र्स्ट और थर्ड ट्यूज्डे को तहसील स्तर पर तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है। मंगलवार को अवकाश की स्थिति में तहसील दिवस का आयोजन अगले कार्यदिवस पर किया जाता है। सभी तहसील पर डीएम/सीडीओ/एडीएम अलग-अलग लेवल पर तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हैं। इसको लेकर जिलाधिकारी रंजन कुमार ने एक जनवरी से फ्0 जून मतलब म् माह का अपना रोस्टर डिक्लेयर कर दिया। जिलाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि रोस्टर के मुताबिक उनके हेडक्वार्टर से बाहर रहने की स्थिति में तहसील दिवस की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) करेंगे। साथ ही तहसील दिवस में सीडीओ उनके साथ मौजूद रहेंगे। रोस्टर के मुताबिक म् जनवरी को बांसगांव, ख्0 जनवरी को खजनी, फ् फरवरी को गोला, क्8 फरवरी को सदर, फ् मार्च को सहजनवां, क्7 मार्च को कैंपियरगंज, 7 अप्रैल को चौरीचौरा, ख्क् अप्रैल को बांसगांव, भ् मई को खजनी, क्9 मई को गोला, ख् जून को सदर और क्म् जून को सहजनवां में तहसील दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी रंजन कुमार करेंगे।