GORAKHPUR: डायट परिसर स्थित राधाकृष्णन हाल में जिलाधिकारी रंजन कुमार के निर्देश पर शैक्षिक गुणवत्ता सम्बर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिले के सभी टीचर, खंड शिक्षा अधिकारी, डायट के प्रवक्ता, वरिष्ठ प्रवक्ता समेत ट्रेनी टीचर मौजूद रहे। विभिन्न मॉडल बना कर ट्रेनी टीचर ने अपना टैलेंट दिखाया। डीएम रंजन कुमार ने कहा कि बच्चों को सही शिक्षा के साथ उनकी झिझक को दूर करना भी जरूरी है। समय-समय पर बच्चों को ब्लैकबोर्ड पर बुलाकर सवाल को जरूर हल कराएं। इससे न सिर्फ उसका नॉलेज बढ़ेगा बल्कि झिझक भी दूर होगी। उन्होंने स्कूल में पढ़ाई का माहौल बनाने पर विशेष जोर दिया। बच्चों की अटेंडेंस क्00 परसेंट हो, इसके लिए टीचर को अच्छी शिक्षा देनी होगी और अच्छी शिक्षा देने के लिए खुद भी पढ़ना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि टीचर अपने पढ़ाने के तरीके में थोड़ा चेंज करें। बच्चों को समझाने के साथ उन्हें खड़ा कर पढ़ाने के लिए भी कहें। जिलाधिकारी ने वहां मौजूद स्टूडेंट्स से ट्रेनिंग की जानकारी भी ली। बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलाकर पांडेय ने विकास खंड पिपराइच की सह समन्वयक हर्षना शर्मा, विकास खंड कैंपियरगंज के प्राथमिक विद्यालय लोकिहवा के टीचर धर्मेद्र कुमार को अच्छे कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र भी दिया है।