-दवा न मिलने की कंपलेन पर डीएम बिफरे
-हॉस्पिटल के एसआईसी और सीएमओ को लगाई फटकार
-ओपेन करें दवा की पूरी लिस्ट, स्टोर में है या नहीं
GORAKHPUR: हॉस्पिटल में सभी मरीजों का फ्री इलाज किया जा रहा है। सभी बीमारी से संबंधित दवा दी जा रही है। फ्राइडे को ऐसे बड़े-बड़े दावों की पोल खुल गई। जब डीएम रंजन कुमार के पास पहुंचे एक मरीज ने अपनी पीड़ा सुनाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने तुरंत एक्शन लेते हुए एसआईसी और सीएमओ से बात की। उन्होंने हॉस्पिटल के एसआईसी और सीएमओ को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि सरकार की साख बर्बाद न करो। जो सुविधाएं मिल रही हैं, उसे पब्लिक तक पहुंचाओ। वरना खैर नहीं।
नहीं मिली डायबिटीज की दवा, पहुंच गया डीएम ऑफिस
रोज की तरह शुक्रवार को भी डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मरीजों की भीड़ लगी थी। ओपीडी में अलग-अलग मर्ज के डॉक्टर बैठे थे तो मरीज उनसे अपना चेकअप करा रहे थे। डॉक्टर की एडवाइस के मुताबिक दवा लेने के लिए भी मरीजों की भीड़ लगी थी। इसी भीड़ में एक मरीज काफी परेशान था। उसे डायबिटीज थी। जिसके लिए दवा के साथ इंसुलिन का इंजेक्शन भी लेना था। मगर दवा नहीं मिली। मरीज ने एसआईसी से भी कंपलेन की। मगर कोई फायदा नहीं मिला। इससे परेशान मरीज सीधे डीएम ऑफिस पहुंचा और डीएम रंजन कुमार से अपनी पीड़ा सुनाई।
ओपेन करें दवा की लिस्ट, करूंगा इंस्पेक्शन
मरीज की पीड़ा सुनते ही डीएम रंजन कुमार ने हॉस्पिटल के एसआईसी को फोन लगाया। उन्होंने दवा के बारे में जानकारी मांगी। जवाब मिला कि हॉस्पिटल में सभी दवाएं हैं। यह बात सुनते ही डीएम बिफर पड़े। उन्होंने शिकायत बताते हुए कहा कि जितनी भी दवा स्टोर में है या नहीं है, उसकी लिस्ट ओपेन करें। जिससे मरीजों को उसकी जानकारी हो सके। इसके बाद सीएमओ को भी फटकार लगाते हुए कहा कि सरकार की साख बर्बाद न करें। जो सुविधाएं मिल रही है, वह मरीज को मिलें। डीएम ने कहा कि जल्द डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के साथ सीएचसी का इंस्पेक्शन किया जाएगा। अगर कमी मिली तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
वर्जन-
डायबिटीज की दवा न मिलने की एक मरीज ने कंपलेन की थी। हॉस्पिटल के एसआईसी और सीएमओ को सख्त निर्देश दिया गया है कि सभी मरीजों को दवा फ्री मिलनी चाहिए। जो दवा स्टोर में नहीं है, उसकी जानकारी ओपेन करें।
रंजन कुमार, डीएम