- मास्टर बन डीएम ने ली स्टूडेंट्स बने शिक्षकों की क्लास

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी का दीक्षा भवन। यहां मैथ्स की क्लास चल रही थी। पढ़ाने वाले गंभीरता से पढ़ा रहे थे तो सीखने वाले भी पूरी तनमयता से प्रयास कर रहे थे, मगर इस क्लास की खासियत ये थी कि यहां पढ़ाने वाले शिक्षक नहीं बल्कि खुद जिलाधिकारी थे और पढ़ने वाले स्टूडेंट्स नहीं बल्कि गुरु जी थे। सर्व शिक्षा अभियान की ओर से एजुकेशन लेवल सुधारने के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। जिसमें जूनियर हाईस्कूल के सभी शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया था।

नहीं दे पाए पूरी ट्रेनिंग

दीक्षा भवन में गणित सीखने-सिखाने की प्रक्रिया सब्जेक्ट पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशाप में आए जूनियर हाईस्कूल के सभी शिक्षकों को जिलाधिकारी रंजन कुमार ने मैथ्स के फॉर्मूले सिखाए। उन्होंने भिन्न, रेखा के साथ जोड़, गुणा के कई सवाल सॉल्व कर दिखाए और मेथड समझाया। हालांकि एक मामले में जाने के कारण जिलाधिकारी की क्लास महज 15 मिनट ही चल सकी। इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलाकर पांडेय ने शिक्षकों को आगे की ट्रेनिंग दी।