जिला महिला अस्पताल का डीएम संध्या तिवारी ने इंस्पेक्शन किया। इस दौरान डॉक्टर्स समेत चौदह हेल्थ कर्मी गैर हाजिर मिले। उन्होंने सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश एसआईसी को दिया है। साथ ही सभी से स्पष्टीकरण मांगा है। डीएम के निरीक्षण में इंटरशिप डॉ। आकृति, डॉ। हेमा बानो, डॉ। नीति त्रिपाठी, डॉ। राधवाला भारती, हेल्थ कर्मी अनिल कुमार राय, विजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, स्टेनो निसार मुहम्मद अली, सुदामा प्रसाद, अभिजीत श्रीवास्तव, घनश्याम श्रीवास्तव, राकेश कुमार, सुनीता साहनी, मेडिकल रिकार्ड कीपर प्रणव कुमार पांडेय, राधिका मिश्रा एचवी गायब मिली। उनका एक दिन का वेतन काटने के साथ स्पष्टीकरण मांगा गया है।
निर्माणाधिन सौ बेड मैटर्निटी वार्ड का निरीक्षण
डीएम संध्या तिवारी ने जिला महिला अस्पताल में 1975.75 लाख की लागत से बनाए जा रहे सौ बेड वाले मैटर्निटी वार्ड का भी इंस्पेक्शन किया। इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर निर्माण निगम से इस संबंध में बात की गई तो इसके पूरा होने की अवधि जनवरी 2017 बताई्र गई। प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि ऊपरी मंजिल के छत की ढलाई हो रही है। इस पर डीएम ने निर्देश दिया कि वार्ड को समय रहते तैयार किया जाए और उसकी गुणवक्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
आवारा कुत्तों पर लगाए रोक
मरीजों की शिकायत पर डीएम ने जिम्मेदरों को सख्त हिदायत दी है कि वे वार्ड में घूमने वाले आवारा कुत्तों पर विशेष नजर रखे। साथ ही सफाई्र व्यवस्था भी सुदृड़ रखे। उन्होंने कहा कि यहां पर गाडि़यों को खड़ी करने की व्यवस्था नहीं है। इसके लिए पार्किंग का स्थान सुनिश्चित करें।