- दीवाली के मौके पर गिफ्ट्स खरीदने वाले की मार्केट में उमड़ी भीड़

- कोलकाता, सूरत के अलावा कई अन्य शहरों से आए डेकोरेटिव और गिफ्ट्स आइट्म्स

GORAKHPUR: धनतेरस के मौके पर सोमवार को गोरखपुराइट्स ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सोने-चांदी के अलावा इलेक्ट्रानिक आइट्म्स की जमकर खरीदारी हुई। वहीं छोटी दिवाली भी कहीं से फीकी नहीं नजर आई। शुभ अवसर पर गिफ्ट्स के लिए मार्केट में जबरदस्त खरीदार नजर आए। गिफ्ट्स कल्चर के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए दुकानदारों ने भी इस बार आकर्षित करने वाले गिफ्ट आइट्म्स मार्केट में दिखाते हुए नजर आए। मजे की बात यह है कि गणेश और लक्ष्मी की प्रतिमा की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं में सूढ़ वाले गणेश की प्रतिमा की खरीदारी के लिए कई मार्केट के चक्कर लगाते हुए नजर आए।

लक्ष्मी, गाय और बछड़े की डिमांड

दिवाली के मौके पर गणेश और लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। दिवाली के मौके पर लक्ष्मी, गाय और बछड़े की भी पौराणिक मान्यता के अनुसार पूजा अर्चना की जाती है। इसी पूजा पाठ को देखते हुए मार्केट में इनकी जबरदस्त डिमांड रही। दुकानदार राहुल चोखानी बताते हैं कि इस बार उन्होंने श्रद्धालुओं का खास ख्याल रखा है। पौराणिक मान्यता को देखते हुए उन्होंने स्पेशली पूजा की थाली के साथ ही मूर्तियां लाई हैं, जो मार्केट में बिलकुल अलग है। यहीं नहीं घर को रोशन करने के लिए रिमोट वाली कैंडिल भी मौजूद हैं, जिसे खरीदार हाथों-हाथ खरीद रहे हैं।

कोलकाता और सूरत स्पेशल बाजार

इंदिरा बाल बिहार चौराहे पर गिफ्ट कॉर्नर शॉप ऑनर शहजाद बताते हैं कि इस बार मार्केट में कई चीजों की डिमांड है। इसमें सबसे ज्यादा कोलकाता और सूरत से आए स्पेशल कारीगरों के बनाए बंदर वार, सिपर, कैंडिल लाइट, लरी वाले फ्लावर्स के अलावा कई आइट्म्स शोभा बढ़ा रहे हैं। जिसको लेकर खरीदारों में जबरदस्त उत्साह रहा, लोगों ने जमकर खरीदारी भी की।

गिफ्ट्स रेट

बंदनवार 50-3000

सिपर 30-75

कैंडिल स्टैंड 300-1500

राधा कृष्ण 100-300

पूजा की थाली 250-500

लक्ष्मी गाय 1000-2500

रिमोट कैंडिल 1300-2000

गाय बछड़ा 2000-2500

शुभ मुहूर्त में गणेश और लक्ष्मी की करें पूजा

दिवाली के मौके पर श्रद्धालु सूर्यास्त शाम को 5.26 बजे होगा। इसके बाद 2.42 मिनट प्रदोष काल शुरू होगा जो रात 8.08 मिनट तक रहेगा। इस दौरान वृष लग्न और स्थिर लग्न का विशेष योग है। यह अत्यंत सुखद काल है। क्योंकि शुभ चौघडि़या भी है। इस दौरान दीप दान, महालक्ष्मी पूजन, कुबेर पूजन, बहिखाता पूजन, गृह स्थलों पर दीप जलाना शुभ रहेगा। इसके अतिरिक्त रात में निसिथ काल एवं महानिसिथ काल में भी महालक्ष्मी पूजन संपन्न किया जा सकता है।

अपने फ्रेंड को देने के लिए मैने गिफ्ट आइट्म्स की खरीदारी की है। वैसे दिल के आकार का यह गिफ्ट दिखने में बेहद खूबसूरत है।

सनी पांडेय, खरीदार

मैने लक्ष्मी, गाय खरीदी है। जो बेहद खूबसूरत है। मार्केट में भी यह बिल्कुल यूनिक है। ऐसी मान्यता है कि इनके पूजा अर्चना से कुबेर और लक्ष्मी जी का वास होता है।

वंदना, खरीदार