गोरखपुर (ब्यूरो)। यातायात पुलिस ने महानगर के क्षेत्र में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए भीड़-भाड़ वाले स्थान जैसे, नौकायन, जू, गोरखनाथ मंदिर, झूलेलाल मंदिर, जेपी हास्पिटल, सिटी मॉल, ओरियन मॉल, एडी मॉल, गोलघर, विजय चौराहा, पैडलेगंज, गौतमबुद्ध द्वार, चम्पा देवी पार्क, प्रेक्षागृह, एनेक्सी भवन, सर्किट हाउस, ट्रांसफार्मर तिराहा, दिग्विजयनाथ पार्क, हनुमान मंदिर देवरिया बाई पास, चिडय़िाघर मुख्य द्वार के सामने आदि जगहों पर यातायात पुलिस की अतिरिक्त तैनाती रहेगी। इसके अलावा यातायात नियन्त्रण के लिए डायवर्जन और पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
नौकायन क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था
महंत दिग्विजय नाथ पार्क पर चार पहिया वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है और दो पहिया वाहन पार्किंग की व्यवस्था सर्किट हाउस मुख्य द्वार के बगल में की गई है। वहीं, बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के सामने, पीछे व बगल में चार पहिया वाहन पार्किंग और चम्पा देवी पार्क में आटो, ई-रिक्शा और बस पार्किंग की व्यवस्था है।