- आधी आबादी में वोट को लेकर दिखा पूरा उत्साह

GORAKHPUR: प्रशासन और निर्वाचन आयोग की लाख कोशिशों के बावजूद जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण नहीं रह सका। सहजनवां ब्लॉक में पत्थरबाजी, कई जगहों पर हंगामा तो वोटरलिस्ट में नाम न होने को लेकर वोटर्स परेशान दिखे। बूथों पर प्रशासन की सुस्ती भी नजर आ रही थी। बड़ी संख्या में लोग बिना वोट डाले वापस लौट गए। इस दौरान आधी आबादी में जबरदस्त उत्साह दिखा।

अलग-अलग घटनाएं

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जंगल कौडि़या ब्लॉक के फुलवरिया मतदान केंद्र पर फर्जी वोट पड़ने की शिकायत आई। घुनघुना मतदान केंद्र मारपीट की घटना हुई। भटहट के गुलहरिया स्थित मतदान केंद्र पर बीडीसी कैंडिडेट का नाम वोटर लिस्ट में न मिलने से हंगामा हुआ। सहजनवां ब्लॉक में रघुनाथपुर मतदान केंद्र मारपीट और पत्थरबाजी की घटनाएं हुई। कैंपियरगंज में वोटर लिस्ट में नाम न होने के कारण बड़ी संख्या में वोटर्स वापस लौटते दिखे।

कैंपियरगंज में लिस्ट में गड़बड़ी

मतदान के दौरान वोटर लिस्ट में नाम न होने से बड़ी संख्या वोटर्स परेशान दिखे। कैंपियरगंज ब्लाक के महावनखोर प्राथमिक स्कूल पर बने बूथ पर वोट डालने आए 89 वर्षीय बुजुर्ग गिरीश ने बताया कि मेरे पास मतदाता पहचान पत्र तो है, लेकिन मतदानकर्मी बता रहे हैं कि वोटर लिस्ट में मेरा नाम नहीं है। इसी बूथ गरीबनाथ ने बताया कि उनके पूरे परिवार का नाम वोटर लिस्ट से गायब है। ये शिकायत गांव के आधा दर्जन से अधिक लोगों की थी।

एक वोटर का लगातार तीन बार नाम

कैंपियरगंज ब्लॉक के महावनखोर प्राथमिक स्कूल पर बने बूथ पर पर्ची काट रहे लोगों को उपलब्ध वोटर लिस्ट में वोटर प्रशांत पुत्र प्रघुम्न का लगातार तीन बार नाम था। वोटर लिस्ट में एक परिवार के छह सदस्यों का नाम रिपीट था। गांव की एक महिला वोटर के सामने उसके पति का नाम न होकर गांव के दूसरे व्यक्ति का था। वहीं वहां करीब दो किलोमीटर दूर स्थित बजहां बूथ पर भी लोग इसी तरह की शिकायत करते देखे गए। वोट देने के लिए आए चंद्रभान ने बताया कि मेरी पत्नी के सामने मेरा नाम न होकर मेरे भाई का नाम है। ओंकार ने बताया कि मेरे परिवार के कई लोगों का नाम वोट लिस्ट में नहीं है।

होटल को एसपी सिटी ने बंद कराया

भटहट प्राइमरी स्कूल में बनाए गए बूथ से 100 मीटर के अंदर चल रहे होटल को अचानक इंस्पेक्शन करने पहुंचे एसपी सिटी हेमंत कुटियाल ने बंद कराया। वहीं भटहट और कैंम्पियरगंज के कई मतदान केंदों से 100 मीटर दूर वाहन खड़े करने के निर्देश का पालन नहीं होता दिखा।

आधी आबादी में दिखा पूरा उत्साह

जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए डाले जा रहे वोट को लेकर आधी आबादी में भी पूरा उत्साह दिखा। वोट देने के लिए लगी लाइन में महिलाएं पुरुषों के बराबर दिखीं। इनमें बड़ी संख्या में घूंघट में आई महिलाओं की भी थी। भटहट प्राइमरी स्कूल पर बनाए गए बूथ पर वोट देने आई भटहट निवासी सकुरूनिशा ने बताया कि विकास से जितना वास्ता पुरुषों का होता है उतना ही वास्ता महिलाओं का भी होता है। इसलिए महिलाएं भी पुरुषों के बराबर वोट डालने आई है।

बीडीसी कैंडिडेट का नाम ही वोटर लिस्ट से गायब

पूरे ग्राम सभा का वोट डलवाने के बाद क्षेत्र पंचायत वार्ड नंबर 65 गुलहरिया की कैंडिडेट रीता देवी खुद का वोट डालने पहुंची तो वोटर लिस्ट से उनका नाम गायब था। ऐसे में सवाल ये उठता है कि उनका नामांकन कैसे हो गया। वहीं नामांकन पत्रों की जांच में भी मामला पकड़ में नहीं आया। कैंडिडेट का नाम न होने से उनके समर्थक हंगामा करने लगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कई बार वोटर लिस्ट को चेक किया। बीडीसी कैंडिडेट का नाम नहीं मिलने पर निर्वाचन आयोग की संशोधित लिस्ट से मिलाया गया। जिसमें नाम मिलने पर वो वोट दे पाई।

बूथों का जायजा लेते रहे चुनाव प्रेक्षक

पंचायत चुनाव के लिए गोरखपुर का प्रेक्षक बनाए गए एसएन त्रिपाठी सहित जिले के आला अधिकारी शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए बूथों का दौरा करते रहे। इस दौरान कमिश्नर पी गुरुप्रसाद, जिला निर्वाचन अधिकारी रंजन कुमार, एसएसपी लव कुमार, सीडीओ कुमार प्रशांत, एसपी सिटी हेमंत कुटियाल पांचों ब्लाकों के बूथों का दौरा करते रहे।

फर्जी वोट पड़ने की सूचना पर पहुंची फोर्स

जंगल कौडिया ब्लॉक के फुलवरिया बूथ पर दोपहर में प्रशासन को फर्जी वोट पड़ने की सूचना मिली। जिस पर बड़ी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंच गई। इस दौरान अधिकारियों ने वहां मौजूद एक-एक व्यक्ति को चेक किया। वहीं घुनघुन कोठा मतदान केंद्र पर दो पक्षों में मारपट हो गई। मोबाइल पर सूचना मिलते ही वहां भी बड़ी संख्या में पुलिस बल और अधिकारी पहुंच गए।