- चौरीचौरा एरिया के राघोपुर की घटना

- प्रधान चुनाव के रंजिश में भिड़े समर्थक

GORAKHPUR: चौरीचौरा एरिया के राघोपुर में बसपा विधायक जय प्रकाश निषाद के निर्माणाधीन मकान पर जमकर बवाल हुआ। गुरुवार की दोपहर प्रधान चुनाव की रंजिश को लेकर विधायक के विरोधियों से समर्थकों की भिड़ंत हो गई। हंगामे के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। विधायक आवास पर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की। कहा जा रहा है कि बवाल होने पर विधायक मौके से चले गए। हालांकि विधायक ने मौके पर उपस्थिति से इनकार किया। देर शाम तक किसी पक्ष ने पुलिस को तहरीर नहीं दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

प्रधानी को लेकर आमने-सामने

राघवपुर गांव से प्रधान मनोज यादव चुनाव की तैयारी में थे। विधायक जय प्रकाश निषाद का समर्थक भी चुनाव की तैयारी में था। इसको लेकर दोनों पक्षों में काफी दिनों से रंजिश चल रही थी। इस बीच 27 अगस्त की रात प्रधान मनोज यादव को बदमाशों ने गोली मार दी। आरोप है कि कभी मनोज के बिजनेस पार्टनर रहे विरोधियों ने दो लाख की सुपारी देकर उसकी हत्या कराई। पांच नवंबर को चौरीचौरा पुलिस ने मुख्य शूटर आशुतोष सिंह को अरेस्ट करके घटना खुलासा किया। हत्या के तत्काल बाद लोगों ने विधायक पर भी साजिश रचने का आरोप लगाया था। इस वजह से दोनों गुटों में तनातनी चल रही है। मनोज की पत्‍‌नी नीपा चुनाव में उतरी हैं। उनके खिलाफ विधायक के समर्थक रवि निषाद की पत्‍‌नी बेइली देवी चुनाव लड़ रही हैं।

साड़ी बांटने के आरोप पर हॉट टॉक

राघवपुर में विधायक जय प्रकाश निषाद का मकान बन रहा है। वहां दिनभर विधायक समर्थकों का जमावड़ा रहता है। मनोज यादव के खास मित्र रिंकू जायसवाल प्रधानी चुनाव में नीपा की मदद कर रहा है। गुरुवार को किसी ने विधायक के आवास पर बेईली की ओर से साड़ी बांटने की सूचना दी। जानकारी होने पर रिंकू ने विधायक के मोबाइल पर फोन किया। पुलिस का कहना है कि मोबाइल पर रिंकू और विधायक के बीच हॉट टॉक हुई। कुछ देर बार रिंकू अपने समर्थकों के साथ विधायक के निर्माणाधीन आवास पर पहुंच गया। उसके आने के पहले विधायक वहां से गोरखपुर आ गए। दोनों पक्षों के समर्थकों के आमने सामने होते ही विवाद बढ़ गया। आरोप है कि रिंकू पक्ष के लोग भारी पड़े। विधायक आवास पर खड़ी उनके समर्थकों के व्हीकल ईटों से कूच डाली। किसी ने विधायक पर हमले की सूचना को पुलिस दे दी।

किसी पक्ष ने नहीं दी तहरीर

विधायक के आवास पर बवाल की सूचना से पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस के पहुंचने के पहले बवाल करने वाले फरार हो गए। देर शाम तक किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी। उधर शाम करीब साढ़े चार बजे विधायक जय प्रकाश निषाद सिटी में नजर आए। विधायक की तीन गाडि़यों का काफिला कचहरी की ओर से हरिओम नगर की ओर जा रहा था। पुलिस अधिकारियों को सूचना देकर विधायक ने कार्रवाई करने को कहा है।

विधायक पर लगे थे आरोप

27 अगस्त को बदमाशों ने प्रधान मनोज कुमार की हत्या कर दी। दरवाजे पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के दूसरे दिन मनोज के समर्थकों ने विधायक पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया। उनके खिलाफ चौरीचौरा थाना में मुकदमा दर्ज कराया। इसको लेकर कई दिनों तक गहमागहमी बनी रही।

विधायक के कार्यालय के पास खड़ी गाडि़यों में तोड़फोड़ की गई है। इसकी सूचना विधायक ने दी है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण

चुनावी मीटिंग का आरोप लगाकर उन लोगों ने हमारे समर्थकों पर हमला किया। उनकी गाडि़यों में तोड़फोड़ की। उस समय हम जरूरी काम से गोरखपुर आ गए थे।

जय प्रकाश निषाद, विधायक, चौरीचौरा