द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : युवा कल्याण विभाग की ओर से रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में दो दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी कुमार प्रशांत ने किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि कॉम्प्टीशन के पहले दिन एथलेटिक्स और कुश्ती का आयोजन किया गया। जिसमें ब्वॉयज के साथ ग‌र्ल्स ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। 800 मीटर दौड़ में कौड़ीराम के वीरेंद्र कुमार यादव और सरदार नगर की निशा निषाद ने बाजी मारते हुए गोल्ड मेडल जीता। 400 मीटर रेस में बांसगांव के साहिल शेख और सरदार नगर की कविता निषाद ने गोल्ड मेडल जीता। शॉटपुट थ्रो और डिसकस थ्रो दोनों में बड़हलगंज के राजेश यादव ने कमाल दिखाते हुए गोल्ड मेडल जीता। रेसलिंग के 50 केजी वेट में उरुवा के मंटू यादव, 56 केजी वेट में जंगल कौडि़या के विशाल कुमार, 62 केजी वेट में जंगल कौडि़या के कृष्णकांत सिंह, 69 केजी वेट में खजनी के गिरिजेश, 77 केजी वेट में उरुवा के अजय यादव और 85 केजी वेट में खजनी के रामजनम ने गोल्ड मेडल जीता।